बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, पत्नी बताये गहरे राज, जानें क्यों टूटा रिश्ता?

0
52
बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट

Who is Shaleen Wife Daljit Kaur?: इस समय बिग बॉस (Bigg Boss 16) का शो अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है और इसमें से कई कंटेस्टेंट अब तक बाहर हो चुके हैं। वहीं इस शो के चर्चित कंटेस्टेंट शालीन भनोट घर के अंदर प्यार तलाशते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी और टीना के बीच अब सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट

बिग बॉस कंटेस्टेंट शालीन भनोट

इन्ही सब के बिच उनकी एक्सवाई दलजीत कौर ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और बताया था कि, लाइफ में आगे बढ़ना चाहती है। इसलिए उन्हें शुभकामनाएं दे रही है लेकिन उनके दर्द को कभी भूल नहीं पाएगी। आपको हम शार्लीन से जुड़ी हुई कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो, कि शायद आप नहीं जानते होंगे।

कोन है शालीन की पत्नी दलजीत कौर?

कोन है शालीन की पत्नी दलजीत कौर

शालिनी की वाइफ का नाम दलजीत कौर है जो, कि एक टीवी एक्ट्रेस इन दिनों अपने एक हस्बैंड शालीन भनोट की वजह से चर्चा में बनी हुई दलजीत भले ही लाइफ में आगे बढ़ने और बिग बॉस 16 में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन दलजीत ने उनसे कई उम्मीदें जता रखी थी, लेकिन जो उन्होंने पूरी नहीं की थी। वही एक वक्त ऐसा भी था जब साले ने खूब आरोप लगाए थे और एक बेटा होने के बावजूद उनकी शादी टूट गई।

आर्मी बैकग्राउंड की दलजीत कौर मिस पुणे रह चुकी हैं। खूबसूरत और सौम्य दलजीत ने जीटीवी के शो ‘मंशा’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। दलजीत ‘सपना बाबुल का’, ‘अदालत’, ‘काला टीका’, ‘ससुराल गेंदा फूल 2’, ‘छूना है आसमान’, ‘कुलवधू’, ‘नच बलिए’ जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं।

दलजीत कौर और शालीन भनोट की मुलाकात ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने ‘नच बलिए’ में हिस्सा लिया और शो के विनर बने। साल 2009 में शादी कर ली थी। इनकी शादी के रिसेप्शन में टीवी इंडस्ट्री से तमाम सेलेब्स ने हिस्सा लिया। शालीन भनोट और दलजीत एक प्यारे से बेटे के मां-बाप बने। बच्चा होने के बावजूद इनकी शादीशुदा जिंदगी बदल गयी।

दलजीत कौर ने आरोप लगाया था कि शादी में जो सामान आया था ,वह उनकी सास यानी शालीन की मां को पसंद नहीं आए थे। दहेज प्रताड़ना के अलावा शालीन के एक्ट्रा मैरिटल अफेयर और मारपीट का भी आरोप लगाया था। एक बार शालीन ने उन्हें गला पकड़ कर मारा, इतना ही नहीं उनके ऊपर फर्नीचर फेंक दिया था। घर की हाउस हेल्पर ने मदद की तो किसी तरह जान बची थी।

उसके बाद शालीन भनोट के साथ रहना दलजीत के लिए मुश्किल हो गया और दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here