ओटीटी पर आज से अरबाज खान के शो ‘The Invincibles’ समेत आ रहीं है यह रोंगटे खड़े कर देने वाली सीरीज और फिल्में

0
38
ओटीटी पर आज रिलीज होने वाली वेब सीरिज

Web Series to be Released on OTT Today: 2023 का जनवरी का महीना पूरा बीत चुका है और ओटीपी पर अब कंटेंट (Web Series to be Released Toady ने भी रफ्तार पकड़ ली है। फरवरी के पहले शुक्रवार को आपको कई फिल्में और नए शोज OTT पर मिलने वाले हैं। इनमें अरबाज खान का नया चैट शो भी शामिल है जो, एक अंग्रेजी वेबसाइट पर इस टीम किया जाएगा।

ओटीटी पर आज रिलीज होने वाली वेब सीरिजओटीटी पर आज रिलीज होने वाली वेब सीरिज

इसके साथ ही कुछ और हिंदी सोच भी है जो, कि इस हफ्ते रिलीज होने वाले हैं हिंदी फिल्म में ही नहीं ठीक है। अंग्रेजी भाषा की कई फिल्में भी उठी थी पर आपको देखने को मिल जाएगी ।अरबाज खान का शो द इनविंसिबल (The Invincible) 3 फरवरी को बॉलीवुड बबल के यू-ट्यूब चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। इस शो में हिंदी सिनेमा के कई लीजेंड्स अपने करियर और लाइफ को लेकर बातचीत करते नजर आएंगे।

आपको बता दे की इस शो के ट्रेलर में दिखाया गया है, जिसमे अरबाज इनसे वो सवाल पूछते हैं, जो आम तौर पर गॉसिप कॉलम्स में छाये रहते हैं। शो में सलमान खान, जावेद अख्तर, शत्रुघ्न सिन्हा, वहीदा रहमान, हेलन, महेश भट्ट शामिल हैं। यह वीकली शो है और हर हफ्ते नया एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।

इसके साथ ही सोनी लिव पर एक क्राईम वेब सीरीज जहानाबाद भी 3 फरवरी से आ रही है। बिहार के जहानाबाद की अपराधिक उथल-पुथल में सेठिया लव स्टोरी सुधीर मिश्रा द्वारा पेश की गई है, जिसमें रितिक भूमिक हर्षिता गोर सत्यदीप मिश्रा इसके साथ ही और कई अहम किरदार आपको नजर आने वाले है।

netflix पर 3 फरवरी को हिंदी वेब सीरीज क्लास आ रही है। इसकी कहानी दिल्ली के एक काल्पनिक पब्लिक स्कूल की पृष्ठभूमि में दिखायी गयी है, जहां आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का दाखिला हो जाता है और फिर वर्ग संघर्ष के साथ आगे बढ़ती है। आशिम अहलूवालिया ने सीरीज का निर्देशन किया है। गुरफतेह पीरजादा लीड रोल में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here