वीरभद्र मंदिर का रहस्य जानकर आप भी हो जायेगे हेरान, कोई भी इंजिनियर नहीं सुलझा पाया इसका रहस्य

0
51
वीरभद्र मंदिर का रहस्य

Virbhadra Temple: हमारे देश में आज भी कई ऐसे मंदिर हैं जिनके रहस्य आज भी न सुलझे हुए हैं और यह कहीं रहस्य को लेकर आज भी चल रही हैं. हम आज आपको सोनी शताब्दी में बने एक ही मंदिर के बारे में बताने जा रही है, जिसको वैज्ञानिक भी आज तक नहीं सुलझा पाए है. आइये जानते आखिर कौन से वह रहस्य है, जिनको जानकर हर कोई आज हैरान रह गया है.

जिस मंदिर की आज हम बात कर रहे हैं वह मंदिर महाभारत रामायण में पुराणों की महाकाव्य कहानियों से भी संबंध रखता है और एक अनोखा मंदिर है, जिन्हें देखते हुए आपके होश उड़ जाएंगे.

वीरभद्र मंदिर का रहस्य (Virbhadra Temple)

Virbhadra Temple

वीरभद्र मंदिर (Virbhadra Temple)  का रहस्य आज भी काफी हैरान करने वाला है. मंदिर लगभग 200 मीटर की दूरी पर नंदी की एक बड़ी मूर्ति स्थित है, वही मंडप के इस्तेमाल पर भगवान शिव और विष्णु की मनोरम नक्काशी देखने को मिलती है. इन नक्काशी में ऐसे रहस्य छुपे हुए हैं जिन्हें देखकर इंजीनियर भी सोच में पड़ गए हैं.

हनुमान के 3 फीट लंबे पदचिह्न का रहस्य

विशाल पदचिह्न भगवान हनुमान (hanuman Mandir) के 3 फीट लंबे पदचिह्न अपनी नंगी आँखों से आप देख सकते है. यह पदचिन्ह 3 फीट लंबे, है व्यापक रूप से माना जाता है कि यह भगवान हनुमान के पदचिह्न हैं।

मंदिर के कोने पर छत को सहारा देने वाले कई खंभों की गिनती की जा सकती है वीरभद्र मंदिर में लगभग 70 स्तंभ है। इन सभी खम्बो में एक खम्बा ऐसा भी स्थित है जो पूरी तरह से जमीन पर नहीं टिकता है, जो अपने आप में एक रहस्य है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here