Viral Video छोटी बच्ची ने पालतू कुत्ते के साथ खेला लुकाछिपी का गेम, देखे किस तरह कुत्ते ने दीवार में मुंह छुपाया और फिर लगा ढूंढने

0
63
छोटी बच्ची और पालतू कुत्ते का विडियो

Video of Little Girl and Pet Dog: इंसान और जानवर का रिश्ता शुरू से ही खास रहा है और कई जानवर ऐसे हैं, जो कि इंसानों के काफी करीबी है और दोस्त भी होते हैं, जिसमें पालतू कुत्ते बिल्लियां अन्य फालतू जीव अपने मालिक के लिए हर परिस्थिति में भी खड़े रहते हैं।

छोटी बच्ची और पालतू कुत्ते का विडियो

छोटी बच्ची और पालतू कुत्ते का विडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पालतू कुत्तों की मस्ती नजर आ रही है।  इन दिनों इनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया है।  इसमें आप देख सकते हैं कि, छोटे बच्चे अपने पालतू कुत्ते के साथ हाइड एंड सीक, लुकाछुपी का गेम खेलते हुए दिखाई दे रही है।  उसका वीडियो लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है।

शेयर किया गये विडियो में एक बच्ची अपने कुत्ते (Dog playing hide n seek viral video) के साथ खेल रही है।  आपने कुत्तों के कई ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमें वो गेंद से खेलते यह फिर हड्डी पकड़ कर भागते हुए नजर आते हैं, वीडियो में कुत्ता, ‘हाइड एंड सीक’ गेम खेल रहा है। कुत्ते और बच्ची ने खेला लुकाछिपी का खेल बड़ा पसंद आ रहा है।

वीडियो की बात करें तो लड़की अपने कुत्ते को आंखें बंद करने के लिए कहती है।  वो इंसानों की ही तरह दौड़कर दीवार के पास जाता है और अपना मुंह छुपा लेता है।  इस बीच बच्ची किचन में जाकर छुप जाती है।  फिर वह कुत्ते से कहती है कि उसे आकर ढूंढे।  कुत्ता अपनी तेज नाक का इस्तेमाल करते हुए सीधे किचन में जाता है और उसे खोज निकालता है।  आप भी इनके इस विडियो को यहा पर देख सकते है और अपने कमेंट इसमें दे सकते है।

https://twitter.com/buitengebieden/status/1606257866930679808?ref_src=twsrc%5Etfw

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here