Video of Girl Driving Scooty: सोशल मीडिया पर वैसे तो आपको रोजाना कई तरह के मजेदार वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कई बार कुछ ऐसे भी हादसों के वीडियो देखने को मिलते हैं, जो कि हम सभी को चौंका देते हैं। इसी तरह का एक वीडियो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं, कि एक लड़की रेड लाइट पर स्कूटी लेकर आती है।
स्कूटी चला रही लड़की का विडियो
लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हादसा हो जाता है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। लेकिन लड़की के साथ यह क्या हुआ और कैसे हुआ यह सब आप इस वायरल वीडियो में देख सकते । इस वीडियो (Video of Girl) की शुरुआत में आप देखेंगे कि लड़की रोड पर सिग्नल होने पर अपनी स्कूटी रूकती है, लेकिन वीडियो में ऐसे ही लड़की ने अपनी स्कूटी रखी उसके बाद लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है और लड़की वहां बगल में बह रहे नाले में गिर जाती है।
इस नजारे को देखकर लोग भी हेरान हो जाते हैं, उन्हें यह समझ नहीं आता है, कि आखिर यह सब कैसे हो गया है। वीडियो देख लोगों को काफी हैरानी भी हो रही है। वहीं कुछ लोग लड़की के लिए अलग-अलग तरह के कमेंट करते हुए देखे जा सकते हैं, कई लोगों को लगा है कि लड़की को काफी चोट भी आई होगी।
सोशल मीडिया के प्लेटफ्रॉम पर यह विडियो @IamSuVidha नाम के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है। जिसे अब लोगो द्वारा अलग अलग प्लेटेग्राम पर भी शेयर किया जा रहा ही, साथ ही कई यूजर तरह तरह की कमेंट्स भी कर रहे है, वही ज्यादातर यूजर्स लड़की को’ पापा की परी’ बता रहे हैं।
Caption please..#viralvideo #scooty #papakipari #Funnyvideo #trending pic.twitter.com/20qjZWELUv
— SuVidha (@IamSuVidha) November 18, 2022