कच्चा बादाम गाने के बाद आग की तरह तेजी से वायरल हो रहे नमकीन बेचने वाले चचाजी का यह वीडियो, देखें अभी

0
68
नमकीन बेचने वाले चचाजी का यह वीडियो

Video of Chachaji Selling Namkeen: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो रोजाना आपको देखने को मिलते हैं कुछ समय पहले खर्चा बदाम खाने से वायरल हुए भुवन बम गिरा था वह सुर्खियों में आ गए थे उन्हीं की तरह भोपाल से एक विडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद आप भी हेरान रह जायेगे।

नमकीन बेचने वाले चचाजी का यह वीडियो

नमकीन बेचने वाले चचाजी का यह वीडियो

यहा देखा जा सकता है, की भोपाली अंदाज में नमकीन बेचने वाला एक शख्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। चाचा की नमकीन बेचने की स्टाइल हर किसी को पसंद आ रही है। लोग वीडियो को बार-बार देख रहे हैं। इन्ही की तरह कुछ दिनों पहले कच्चा बादाम बेचने वाले शख्स का भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद यह गाना सामने आया है।

वायरल वीडियो में नजर आ रहे चाचाजी काफी स्टाइल में गाकर नमकीन बेचते हैं, कि कोई भी उनका फैन हो जाएंगा। इसमें उनके नमकीन बेचने का तरीका इतना मजाकिया और अलग है कि देखकर खुश हो जाएंगे। वायरल हो रहे करीब 45 सेकंड के इस वीडियो में देख सकते हैं, कि चाचाजी बाजाज चेतक स्कूटर बैठे हैं और उनके सिर पर वेस्टर्न स्टाइल की टोपी पहनी हुई है जो अपने मुंह से ऐसी आवाज निकालते हैं जैसे कोई म्यूजिकल इक्विमेंट बज रहा है।

इस व्यक्ति का नाम नसीम अहमद है, उन्होंने बताया कि पहले नमकीन वो 25 रुपए की बेचते थे। कुछ दिन पहले नमकीन महंगाई के कारण 30 रुपए में बेचने लगे और उसके बाद 30-30 रुपए का नमीकन की आवाज लगाते लगाते एक-एक बाद एक लाइन जुड़ते चली गई, इस तरह से उनका यह गाना भी तेयार हो गया है।

काचा बादाम वाले भुवन ने इसके बाद कई बड़े यूट्यूब स्टार्स के साथ भी काम किया और अच्छी कमाई की। हालांकि अभी सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल है उसे देखकर भुवन का काचा बादाम भूल जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here