Viral Video: गुरुग्राम में कालीन पर उड़ते हुए Aladdin का वीडियो हो गया वायरल, जानें केसे उड़ा यह कालीन…

0
57
उड़ते हुए Aladdin का वीडियो हो गया वायरल

Video of Aladdin Flying went Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जो कि, गुरुग्राम की सड़कों का बताया जा रहा है। इसे देखकर लोग काफी हैरान भी है। यह अनोखा नजारा देखने के बाद लग रहा है कि, यह अलादीन है और उसके पास जादुई चिराग भी है। वायरल वीडियो में सड़क पर कुछ अलादीन जैसा ही दिखाई दिया है, जहां पर हवा में अपनी जादुई कालीन पर उड़ता हुआ एक लड़का नजर आया है। आसपास कारों से गुजर रहे लोग, इसे देखकर हैरान थे और उन्हें कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था।

उड़ते हुए Aladdin का वीडियो हो गया वायरल

उड़ते हुए Aladdin का वीडियो हो गया वायरल

यहा देख सकते है, की सचमुच अलादीन अपने कालीन पर घूम रहा था जरा सर केविन खोल नाम के एक शख्स ने आम लोगों के साथ प्रेंक किया है। उन्होंने अलादीन जैसे कपड़े पहने हुए थे और पहियों वाला कालीन लेकर सड़क पर चला जा रहा था। यह कालीन सड़क से थोड़ा ही ऊपर था, ऐसे में परियों का देख पाना मुश्किल था और ऐसा लग रहा था मानो वह हवा में उड़ रहा है जिसे देख सभी हैरान रह गये।

वायरल वीडियो में अलादीन मैक डी जाकर आइसक्रीम भी खाता है। कालीन से उतर कर वह हाथ के इशारे से कालीन को आगे पीछे कर देता है। दरअसल, ये एक इलैक्ट्रॉनिक स्केटबोर्ड है और ध्यान से देखने पर  मालूम पड़ता है कि वह ये सब कुछ हाथ में छुपे एक रिमोट से कर रहा है। भले ही बड़ों को ये पल भर में समझ आ गया हो मासूम बच्चों के लिए मानो सचमुच अलादीन ही आ गया था। बता दें कि ये वीडियो काफी पुराना है और एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kevin Koul (@kevin.koul)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here