TV Serial Anupama: स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल अनुपमा जब से टेलीकास्ट हुआ है, यह शो लोगो को काफी पसंद भी आता है. इसमें अब खूब सारे ट्विस्ट आ रहे हैं। सीरियल में रोज नया फैमिली ड्रामा देखने को मिलता है, लेकिन अब कहानी में एक जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है।
नया प्रोमो देख नाराज हुए फैंस
सीरियल में कुछ समय पहले ही माया की एंट्री हुई थी, जो अपनी बेटी छोटी अनु को लेने आई थी लेकिन अब माया की नजर अनुज पर है और वह उससे प्यार करने लगी है। वहीं, अब माया के ये सारे कारनामे अनुपमा के सामने आने वाले हैं। वह अपने प्यार का इजहार करने वाली है। माया की इन हरकतों की वजह से भी सीरियल का यह कैरेक्टर दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। लोग सोशल मीडिया पर माया को खरी खोटी सुना रहे हैं।
दरअलस, अनुपमा (Anupama) के मेकर्स ने सीरियल का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अनुपमा के सामने माया की सच्चाई आती है। काव्या उसे बताती है कि माया अनुज से प्यार करने लगी है। दूसरी तरफ माया भी इस बात को कबूल कर लेती है। हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आएगा जब वनराज अनुज के कैरेक्टर पर सवाल खड़ा करेगा और कहेगा कि आदमी से गलती हो जाती है।
सीरियल में माया का किरदार छवि पांडे (Chhavi Pandey) निभा रही हैं और यह प्रोमो सामने आने के बाद से ही वह काफी ट्रोल हो रही हैं। तो कुछ फैंस का यह भी कहना है कि वह यह शो सिर्फ अनुज और अनुपमा की जोड़ी के लिए देखते हैं और इस जोड़ी को मत तोड़ो। एक यूजर ने लिखा, ‘मैं बस माया से नफरत करता हूं… निकालो उसको अनुपमा अपने घर से.. दूसरे के पति पर नजर डालती है ऊपर से ऐसा रवैया
View this post on Instagram