Turtle And Snake Fight: सोशल मीडिया पर रोजाना आप एक से बढ़कर एक वीडियो देखते रहते हैं. अक्सर आपको यहां पर सांप की वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो कि काफी डरावने होते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसा ही सांप का वीडियो (Snake Video )दिखाने जा रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक साथ कछुए की खाल में घुसकर उसका शिकार करने की कोशिश करता है. यह एक ऐसा वीडियो है, जो की सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कछुए का शिकार करने के लिए सांप उसके अंदर घुस जाता है. इस हेरान करने वाले वीडियो को देखकर आप भी चौंक जाएंगे.
सांप ने गलत कछुए से पंगा ले लिया
हम सभी जानते है, की अक्सर सांप अपनी भूख को मिटाने के लिए कई छोटे बड़े जानवरों जैसे मेंढक, चिड़िया ,गिलहरी इनका शिकार करते हैं । लेकिन जब काफी लंबे समय तक सांप को कुछ खाने को नहीं मिलता तो यह हर हद पार कर जाते हैं । एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक कोबरा भूख से आसपास अपने शिकार की तलाश में घूमता रहता है लेकिन इसके हाथ कुछ नहीं लगता।
कछुए की खाल में घुस गया सांप
विडियो में देख सकते है, की सांप को एक कछुआ दिखाई पड़ता है, जिसका वह शिकार करने का प्लान बनाता है। कोबरा कछुए (Turtle And Snake Fight ) का शिकार करने के लिए उसके शेल्फ में घुस जाता है । लेकिन उसके बाद जो होता है वह काफी हैरान करने वाला होता है ।
सांप के शेल्फ के अंदर घुसते ही कछुआ सांप (Turtle And Snake Fight) पर पलटवार करता है और फिर उसे अपने मुंह में दबोच लेता है। जिस से सांप छटपटाने लगता है। अब सांप हैरान होकर कछुए के चंगुल से निकालने की कोशिश करता है बहुत मुश्किल से वह अपनी जान बचा पाता है और वहां से तेजी से भाग जाता है।