एमसी स्टैन के ‘बिग बॉस 16’ जीतने पर टीना दत्ता ने उठाये सवाल, प्रियंका चौधरी को भी मारा ताना, देखे

0
53
एमसी स्टैन के जीतने पर टीना दत्ता ने उठाये सवाल

Tina Dutta raised questions on MC Stan’s victory: ‘बिग बॉस 16 का सीजन इस समय खत्म हो चुका है, लेकिन फिर भी बिग बॉस की चर्चाएं आपको देखने को मिल जाएंगी। इसके विनर एनसी स्टैंड की भी काफी चर्चाएं हो रही है। इसी बीच स्टैंड को लेकर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि वहां विनर कैसे बने हैं। बल्कि सवाल उठने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है।

एमसी स्टैन के जीतने पर टीना दत्ता ने उठाये सवाल

एमसी स्टैन के जीतने पर टीना दत्ता ने उठाये सवाल

हाल ही में गौतम और अंकित गुप्ता ने खुलेआम एमसी स्टैंड की जीत पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लोगों बहुत से लोगों ने उन्हें एडवर्ड डिजर्विंग बताया है। खुद प्रियंका चौधरी ने भी कहा था कि वह शिव को स्टैंड से ज्यादा डिजर्विंग मानती थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है इसी के बाद अब टीना दत्ता स्टैंड की जीत पर सवाल उठाते हुए देखी गई है।

यही नहीं उन्होंने प्रियंका चौधरी पर भी तंज कसते हुए बयान जारी किया है, हालांकि टीना दत्ता ने प्रियंका स्टैंड में से किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके लिए जो उन्होंने कहा है वह काफी हैरान करने वाला है। शुरुआत में देखा गया है कि टीना और स्टैंड की दोस्ती देखी गई थी शुरुआत में उनकी पक्की आ रही थी, जिसके बाद खूब देखने को मिला टीना पर मुश्किल वक्त आया तो, प्रियंका चौधरी उनके साथ खड़ी दिखाई दी थी और मिली है।

बाहर आने के बाद भी टीना दत्ता विनर के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी को ही सपोर्ट कर रही थीं। लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं।

स्टैन ढाई महीने सोया, जिसका शो अभी खत्म हुआ वो…

टीना दत्ता को हाल ही मडिया से बात करे हुए देखा गया है, उनसे ‘बिग बॉस 16’ विनर एमसी स्टैन की जीत पर सवाल पूछा गया। जवाब में टीना ने कहा, ‘स्टैन ढाई महीने तक सो ही रहा था। उसको घर भी जाना था। लेकिन इस बार शो का डाइनैमिक कुछ और था। उन्होंने बिग बॉस का गेम ही कुछ और था। मतलब ऐसा था कि जिसका बाहर सबसे ज्यादा फैन फॉलोइंग है या जिसका अभी ताजा-ताजा शो खत्म हुआ है, वो कुछ ना करके भी शो जीत सकते थे। तो ऐसा वाला सीन था। फिर हम इसके बारे में कुछ भी बोलने वाले कौन होते हैं।’

कई फेंस तीन के इस तरह के सवाल पर ट्रोल भी कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here