Tina Dutta Eviction In Bigg Boss 16 टीवी के चर्चित शो बिग बॉस 16 से टीना दत्ता इस हफ्ते घर से बेघर हो गए थी, लेकिन अब राहुल वैद्य ने दिया बड़ा बयान बिग बॉस 16 में होने जा रही है टीना दत्ता की वापसी।
राहुल वैद्य ने दिया बड़ा बयान बिग बॉस 16 में होने जा रही है टीना दत्ता की वापसी। जानिए आखिर क्या इसका सच?
Tina Dutta Eviction In Bigg Boss 16, बिग बॉस 16 सलमान खान का फेमस सी रियलिटी शो में इस हफ्ते टीना दत्ता को घर से बाहर किया था। शुक्रवार का दिन टीना के इक्वेशन ने ना सिर्फ कंटेस्टेंट बल्कि दर्शकों को भी बिल्कुल हैरान कर दिया था, पहले तो रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि टीना को बिग बॉस हाउस से निकाला नहीं जाएगा, बल्कि उन्हें एक सिकरेट रूम में भेज दिया जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुवा, हालांकि अब बिग बॉस 14 में नजर आ चुके सिंगर राहुल वैद्य ने दावा किया है कि टीना दत्ता जल्दी फिर से बिग बॉस हाउस में वापसी करने वाले हैं।
राहुल वैद्य ने टीना Eviction को लेकर ट्वीट किया।
Rahul Vaidy ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने दावा किया कि Tina Dutta जल्द ही Bigg Boss 16 में वापसी करेगी, उन्होंने लिखा कि “मैं यहां लिख कर दे रहा हूं कि टीना को वापस में लाया जाएगा” मुझे लगता है कि कुछ मेडिकेशन कंडीशन के कारण उन्हें शो से एलिमेंट किया गया था।
राहुल वैद्य के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं, और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, एक यूजर ने राहुल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि भैया “बुद्धि भ्रष्ट हो गई है” राइटिंग में क्यों दे रहे हो जब खुद ही श्योर नहीं हो।
राहुल वैद्य का ट्वीट
Also I give it in writing that tina will be brought back! She has to be in top 6-7. I think she has been eliminated because of some medical issue. My guess i could be wrong also
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) December 9, 2022
बिग बॉस में विकास की हुई इंट्री।
वही बिग बॉस हाउस के इस हफ्ते विकास ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री मारी इस दौरान उन्होंने टीना और शालीनके रिश्ते को फेक बताया, साथ ही उत्तरण एक्ट्रेस पर तरह-तरह के आरोप भी लगाए केवल इतना ही नहीं विकास ने शालीन को ट्वीट का गुलाम तक कह दिया वही सर अजीता देने भी बिग बॉस हाउस में वापसी करके टीना दत्ता को बहुत ज्यादा फटकार लगाई थी।