Thief Entered in IPS House: सोशल मीडिया पर आज कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें चोरी से जुड़े हुए भी कुछ वीडियो वायरल हो जाते हैं। लेकिन आप देख सकते हैं कि, कभी-कभी कुछ ऐसे अजीबोगरीब चोरियां होती है, जिन्हें देखकर ही आपकी हंसी छूट जाएगी।
IPS के घर में घुसा चोर
आज हम आपको सतना जिले में एक चोर की ऐसी ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जो, कि एक आईपीएस के घर में घुस गया और वहां पर रखी गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर रहा था। इसके बाद वह 5245 कर भाग जाता है। यह घटना आपको बता दें कि, सतना के राजेंद्र नगर की है यहां पर आईपीएस आशुतोष बागरी के मकान में लगे सीसीटीवी में इंसानों के चोर की करतूत उजागर हुई है। जब चोर का वीडियो सामने आया तो सभी लोग हैरान रह गए हैं, जिस तरह से इसमें आईपीएस के घर में घुसकर पेट्रोल की चोरी की है, वह काफी दिलेरी वाला काम है।
यहा चोर की नासमझी कि वह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया है। हालांकि उसने नकाब पहना हुआ है पर बात अब पुलिस तक पहुंच रही है। यह चोर घर की तमाम चीजों को छोड़ सिर्फ गाड़ियों में से पेट्रोल की चोरी करता है। घटना राजेंद्र नगर गली नंबर -3 की है। यहां आईपीएस आशुतोष बागरी के मकान में लगे सीसीटीवी में इस अनोखे चोर की करतूत उजागर हुई।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह यह चोर अपने साथ एक बैग में खाली बोतलें रखकर घर के अंदर घुसता है। घर की बाउंड्री के अंदर खड़ी सभी गाड़ियों से पेट्रोल की चोरी कर वहां से भाग खड़ा होता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद इस चोर को लोग काफी ट्रोल भी कर रहे है, क्यकी जिस तरह से इस चोर ने आईपीएस के घर में चोरी की है वह काफी हिम्मत वाला काम है।
सतना जिले में एक चोर IPS के घर में घुस कर गाड़ियों से पेट्रोल चोरी कर रहा है। इसके बाद वह बाउंड्री फांदकर भाग जाता है। चोर की यह हरकत सीसीटीवी में कैद हो गई।@NavbharatTimes, #NBTMP pic.twitter.com/ZK67UGhlV1
— NBTMadhyapradesh (@NBTMP) January 19, 2023