These Housemates Made it to the Finale of Bigg Boss 16: इस समय बिग बॉस का शो अपने अंतिम दौर पर चल रहा ,है वहीं बिग बॉस में अब तक काफी धमाकेदार चीजें देखने को मिली है। वही फिनाले तक भी इनके घर में खिचड़ी पढ़ते हुए नजर आ रही है जो कि, लोगों को हजम नहीं हो रही है।
बिग बॉस 16 के फिनाले में इन घरवालों ने बनाई अपनी जगह
घर में लड़ाई झगड़ा प्यार और ड्रामा का जो लड़का देखने को मिला है। उससे इस बार दर्शकों की आंखें खुल गई है। ऐसे में फिनाले को मैच 11 दिन बचे हैं और कंपटीशन भी तगड़ा हो गया है। घर के अंदर सिर्फ छह लोग बचे हैं ऐसे में ट्रॉफी किसके नाम होगी इस पर अब भी जंग जारी है।
इस हफ्ते एक नॉमिनेशन प्रक्रिया हुई जहां पर बिग बॉस ने सभी घरवालों को लिविंग एरिया में बुलाया एक तरफ जहां मंडली के सदस्यों को रखा गया और दूसरी और बाकी सदस्य थे। वही निमृत कौर को नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सुरक्षित रखा गया है। बिग बॉस ने टीम को ट्रांस को समझाया टीम के सदस्यों को 9:00 मिनट का अनुमान लगाना था, जो कि कुल 27 मिनट का अनुमान लगाने के बेहद करीब रहेगी वह जीत जाएगी।
Finale of Bigg Boss 16
इसम टीम इस टास्क में हारती उसे बेघर होना पड़ता। इस टास्ट में सबसे पहले उछलते कूदते अर्चना गौतम ने हिस्सा लिया। सुंबुल से लेकर शिव तक सब के तो होश ही उड़ जाते हैं। उंगलियों पर सभी टाइम गिनने लगते हैं। सुंबुल, एमसी स्टैन और शिव एक टीम में थे और दूसरी टीम में अर्चना, प्रियंका और शालीन थे।
किस्मत मेहरबां तो गधा भी पहलवान ये वाक्य अर्चना पर खूब फबता है। जो कभी बेघर होने की कगार पर थीं आज टास्क जीतक फाइनल की रेस मे हैं। उनके साथ शालीन और प्रियंका भी इस रेस में आगे है। बाकि सुंबुल, शिव और एमसी नॉमिनेट हो गए हैं। कुल मिलाकर अब कौन इस टॉफी का असली हकदार बनने वाला है वो महज 11 दिनों में सबके सामने होगा।
View this post on Instagram