महिला की करवा चौथ की सजी हुई थाली चोर उठाकर ले गया, पकडे जाने पर पुलिस को बताया ऐसा कारण, देखे

0
58
करवा चौथ की सजी हुई थाली चोर उठाकर ले गया

The Thief Took Plate of Karva Chauth: करवा चौथ की इस व्रत को महिलाएं बड़ी धूमधाम से मनाती है। यह व्रत महिलाएं अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र के लिए करती है। करवा चौथ की तैयारी महिलाएं पहले से ही चालू कर देती है। बाजार से सामान लाना तैयारी करना मेहंदी लगाना ।

करवा चौथ की सजी हुई थाली चोर उठाकर ले गया

करवा चौथ की सजी हुई थाली चोर उठाकर ले गया

लेकिन अभी कुछ दिन पहले या खबर सामने आई है, कि दिल्ली के नोएडा में एक चोर ने करवा चौथ की थाली क्यों चुराया है और उससे चोर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और इस पर कार्रवाई भी चालू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक नोएडा में रहने वाले नरेश कुमार ने सदर बाजार से करवा चौथ की थाली या खरीदी थी और खरीद कर उन्होंने उस बोरे को पर्किंग में रख दिया था। उसके बाद चोर न्यूज़ पूरी कुमार से उठा लिया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि किस तरह से चोर ने बोरे को गायब किया है।

पुलिस ने पूरी छानबीन के बाद चोर को 3 घंटे में पकड़ लिया है और उसके बाद से पूछताछ की और पूछताछ के मुताबिक यह बात सामने आई है, कि करवा चौथ की थालियों से भरा बोरा उसने लावारिस समझ कर उठाया था और उसके बाद पकडे जाने पर दोबारा लोटा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here