The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा का शो द कपिल शर्मा शो पिछले 7 सालों से ऑडियंस को एंटरटेन करते हुए आ रहा है. इसमें कई किरदार अब तक आए और चले गए हैं, लेकिन कपिल शर्मा शो में अभी बने हुए हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा ही था.
सिद्धार्थ सागर ने भी छोड़ा ‘द कपिल शर्मा शो‘
जब इस में काम करने वाले कलाकारों के किरदार हिट हुआ करते थे और उनके डायलॉग्स लोगों की जुबां पर हुआ करते थे, लेकिन आज ऐसा नहीं है. कई लोग इसको छोड़ चुके हैं इस समय इसका एक नया सीजन आ रहा है, जिसमें कई स्टार जुड़े और कहीं अलग भी हुए हैं.
इसमें सुनील ग्रोवर से लेकर कृष्णा अभिषेक को चंदन प्रभाकर कई स्टार्स अलग हो चुके हैं. इनमें सुनील गोबर से लेकर कृष्णा ने पहले ही छोड़ दिया था. अब इस लिस्ट में सिद्धार्थ सागर का नाम भी सामने आया है.
इस लिस्ट में सिद्धार्थ सागर का नाम भी जुड़ गया है। बताया जा रहा है कि, उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है, लेकिन क्यों? आइये जानते हैं। ईटाइम्स टीवी के करीबी सूत्रों ने हमें बताया कि सिद्धार्थ सागर, जिन्होंने The Kapil Sharma Show में अपने अलग-अलग किरदारों जैसे ‘सेल्फी मौसी’, ‘उस्ताद घरचोरदास’, ‘फनवीर सिंह’ और सागर पगलेतु से सभी का मनोरंजन किया यह सभी इस शो को छोड़ चुके है.
आपको बता दे की इस फैसले के पीछे शो के प्रोड्यूसर्स के साथ पैसों की समस्या बताई जा रही है। सिद्धार्थ अपनी फीस में बढ़ोतरी चाहते थे, लेकिन मेकर्स उनके पेसे नही बढ़ाना चाहते है. इसलिए उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है। द कपिल शर्मा शो की शूटिंग के लिए मुंबई शिफ्ट हुए सिद्धार्थ दिल्ली वापस अपने घर चले गए हैं। शो में उनकी वापसी की संभावना काफी कम है।