The cost of the sheep is Rs 1.5 crore: आपने अब तक कई तरह के जानवर देखे होंगे जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है और आप सभी जानते हैं, कि भेड़ (sheep)और बकरियों की कीमत काफी कम होती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी भेड़ के बारे में बताने जा रहा है, जिसकी कीमत का अंदाजा आप नहीं लगा सकते हैं।
भेड़ की कीमत है 1।5 करोड़ रूपये
आप भी सोच रहे होंगे कि, आखिर इस भेड़ में क्या खासियत है, जो कि यह इतनी महंगी है। आपको बता दें कि इस भेड़ की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है और इसका नाम भी काफी अलग है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
हम आपको अच्छी गुणवत्ता वाले मांस के लिए प्रसिद्ध ‘मेडगयाल’ नस्ल की भेड़ (Madgyal sheep) के बारे में बता रहे है। यह अनोखे रूप और अच्छी गुणवत्ता वाले मांस से प्रसिद्ध नस्ल की भेड़ के रूप में जानी जाती है। यह महाराष्ट्र के सांगली जिले की भेड़ है। इसको खरीदने के लिए 70 लाख की बोली अब तक लग चुकी है, लेकिन इस भीड़ के मालिक ने उसे बेचने से मना कर दिया है और उसकी कीमत उसने डेढ़ करोड़ रखी है।
मेडगयाल नस्ल की भेड़ की खासियत
मेडगयाल नस्ल की भेड़ ‘सरजा’ को लोग 70 लाख रुपए में खरीदने के लिए तैयार है, लेकिन मालिक ने बेचने से किया मना कर दिया। मेडगयाल नस्ल की भेड़ के बच्चे 5 से 10 लाख तक बिकते है, मेडगयाल नस्ल के ये भेड़ महाराष्ट्र के सांगली के जाट तहसील में पाई जाती हैं और इनकी मांग भेड़ प्रजनकों (ब्रीडर) में ज्यादा होती है।
मेडगयाल नस्ल की भेड अन्य नस्लों की भेड़ से अलग होती है इनका आकर दूसरी भेड़ से बड़ा होता है, इनका मांस उची गुणवत्ता वाला होता है| अधिकारियो द्वारा बताया गया है की राज्य का पशुपालन विभाग भी मेडगयाल नस्ल को बढ़ाने के अथक प्रयास कर रहा है | इसका नाम गाव के ऊपर रखा गया है जो की जात तहसील में है, तो दोस्तों आपको यह जानकारी केसी लगी है, हमे कमेंट करके जरुर बताये।