Video Viral: जहां पैदल चलते हुए भी हाथ पाँव कांप जाए, इस खतरनाक रास्ते से रोडवेज के ड्राइवर ने बस निकाल दी

0
61
खतरनाक रास्ते से बस निकली

The Bus Went off the Dangerous Road: इन दिनों एक बस का वीडियो वायरल हो रहा है जो कि बिजनेसमैन हर्ष गोयल द्वारा शेयर किया गया है। इसमें देख सकते हैं कि, किस तरह से रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो है। आपको बता दें कि भारत के कई ऐसे रास्ते हैं जो, कि काफी खतरनाक है और इन खतरनाक रास्तों पर राइडिंग करना सबके बस की बात नहीं होती हैं।

खतरनाक रास्ते से बस निकली

खतरनाक रास्ते से बस निकली

ऐसे में हिमाचल रोडवेज के ड्राइवर की स्किल देखकर आप भी उनकी तारीफ के बगैर नहीं रह पाएंगे, क्योंकि या उन रास्तों पर भी बस चलाते हैं। जहां पर पैदल चलने में ही लोगों का आपने लग जाते हैं इस ग्रुप में देखा जा सकता है कि, किस तरह से हिमाचल रोडवेज बस के ड्राइवर संकरे रास्तों से एक तरफ दूसरी तरफ पहाड़ी पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इस क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे ‘हिमाचल रोडवेज बस’ का ड्राइवर संकरे-संकरे रास्तों से, एक तरफ पहाड़ी और दूसरी तरफ खाई वाले रास्ते पर बस चला रहा है। हालांकि, इस सफर में बहुत लोगों को मजे आते हैं तो बहुत लोगों की जान खाई को देखकर गले में अटकी रहती है।

यह क्लिप बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने 20 नवंबर को ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- इस बस के यात्रियों को बहादुरी के लिए पुरस्कार दिए जाने चाहिए। साथ ही, जहां तमाम यूजर्स ने बस के ड्राइवर की दिलेरी को सैल्यूट किया। वहीं एक यूजर ने तो यात्रियों की दिलेरी के लिए भी बड़ी बात कह दी। उन्होंने लिखा ड्राइवर को हैट्स ऑफ है ही, साथ ही साथ यात्रियों को भी हैट्स ऑफ करना चाहिए।

वीडियो में देख सकते है, की हिमाचल रोडवेज की एक बस झरने के बिलकुल पास से गुजरती है। उसके एक और पहाड़ है तो दूसरी ओर खाई। लेकिन बस का ड्राइवर बड़े आराम से बस को चलाए जा रहा है। इस बस को देखकर ही लोगो डर लगता है कि भला इतने संकरे रास्ते में बस कैसे चल सकती है। बता दें कि यह वीडियो चंबा से किलार के रास्ते का बताया जा रहा है। इसे देखकर लोग ड्राइवर्स को असली का हीरो बता दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here