Teacher Did Dance in School: इस समय एक विडियो में देखा जा सकता है कि स्कूली कार्यक्रम में छात्र डांस कर रहे थे कि तभी वह मोजूद शिक्षक तुरंत मैदान में कूद गईं और डांस करने लग गयी.
स्कूल में शिक्षक ने किया जबरदस्त डांस
इस समय गणतंत्र दिवस का महीना चल रहा है इसके लिए तैयारियों जोरों पर हैं. राजपथ पर परेड और झांकियों की तैयारियां भी जोरों पर है. वहीं स्कूलों में इसके लिए खास तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. गणतंत्र दिवस पर स्कूलों में कुछ खास तरह के आयोजन किए जाते हैं. यहा छात्र अलग-अलग तरह की एक्टिविटी में भाग लेते हैं. गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी में एक सप्ताह बाकी है मगर इससे जुड़े वीडियो अभी से सोशल मीडिया में अपलोड किए जाने लगे हैं.
अभी एक ऐसा ही वीडियो हर तरफ धूम मचा रहा है. वीडियो हालांकि पुराना मालूम होता है, मगर इसमें छात्रों का डांस देखने लायक है. मालूम होता है कि गणतंत्र दिवस पर स्कूल में स्पेशल प्रोग्राम हुआ. इसमें छात्रों ने अलग-अलग तरह की प्रतिभाएं दिखाईं. इसके अलावा कुछ छात्रों ने ग्रुप डांस भी किया. सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि स्कूल ग्रांउड में स्टेज लगा है. बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है और इसी पर छात्रों का ग्रुप डांस परफॉर्म कर रहा है.
कंट्रोल खो बैठीं मैडममजेदार है कि छात्रों को पंजाबी सॉन्ग पर डांस करता देख पास खड़ी मैडम भी कंट्रोल खो बैठीं. उनके पैर थिरकने लगे और अगले सेकंड स्टेज के करीब जा पहुंचीं. ग्रीन साड़ी में मैडम ने छात्रों के साथ डांस करना शुरू कर दिया. मगर इसमें उनका एक-एक स्टेप बहुत जबरदस्त लगता है. मैडम को डांस करता देख पूरे स्कूल के छात्र झूम उठे. इधर अभी मैडम डांस कर ही रहीं थीं कि तभी दूसरी मैडम भी खुद को नहीं रोक पाईं. वो भी तपाक से मैदान में कूद गई और ऐसा जबरदस्त डांस कर दिखाया कि बार-बार देखने का मन करेगा.