तारक मेहता में सोडा मास्टर अब्दुल की पत्नी खूबसूरती में देती है, अफसराओ को भी टक्कर, फोटो देख पोपटलाल कि भी उड़ी छतरी

0
69
अब्दुल की पत्नी

Taarak Mehta ka Ulta Chashmah Abdul Wife: तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ulta Chashmah) हम सभी ने देखा है, यह शो अब तक टीवी पर सबसे लंबा चलने वाला शो भी बन चुका है। आपको इसमें कई किरदार ऐसे दिखाई देंगे, जिन्होंने आज घर-घर में पहचान बनाई हुई है। वही आज हम आपको तारक मेहता के अब्दुल के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि शो के दौरान सोडा मास्टर की भूमिका में दिखाई देते हैं।

अब्दुल की पत्नीअब्दुल की पत्नी

आपको बता दें कि, इस शो में अब्दुल का किरदार निभाने वाले सोडा मास्टर का नाम शरद संकला है। यह शो में अपना किरदार पिछले 12 सालों से निभाते आ रहे हैं और आज इन्हें हर कोई पसंद करता है। इस अभिनेता ने इस किरदार में जैसे जान ही डाल दी हो। इन दिनों में अभिनेता अपने निजी संबंधों की वजह से भी चर्चाओं में छाए हुए हैं। आपको बता दें कि वह अपनी पत्नी की खूबसूरती को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी आते हुए नजर आ रहे हैं।

शरद संकला इन दिनों अपनी खूबसूरत फैमिली की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं। आपको बता दे की, अब्दुल की परिवार की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सामने आई है जिसमें लोगों की नजर पहली बार उनकी खूबसूरत पत्नी के ऊपर टिक गई है और जैसे ही लोगों ने उनकी खूबसूरत पत्नी प्रमिला को देखा है। इस तस्वीर में शरद संकला अपनी खूबसूरत पत्नी प्रमिला और अपने बेटे और बेटी के साथ में नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की शरद की बेटी एक तरफ जहां इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है वहीं उनका बेटा हाल ही में थिएटर में अदाकारी की प्रशिक्षण ले रहा है।

अब्दुल की पत्नी

कई लोग उन्हें इसके लिए काफी खुशनसीब बता रहे है, जो उन्हें इतनी खूबसूरत पत्नी मिली है। अब्दुल का किरदार बहुत शानदार तरीके से शरद संकला निभाते हैं और पर्दे पर जिस तरह वह साधारण जिंदगी जीते हैं।

इस समय शरद संकला की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसकी सादगी देखकर लोग उनकी तारीफ करने लगे हैं। आज छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में अब्दुल का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रिय हो चुके है और लोग उन्हें काफी पसंद भी करते है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here