ऑस्कर तो आपको मिलना चाहिए…’ सुम्बुल ने ‘नाटू नाटू’ गाने पर किया फिल्म से बेहतर डांस, देखते रह जाएंगे

0
45
सुम्बुल डांस विडियो

Sumbul Touqeer Video: बिग बॉस 16 से फेमस हुई सुम्बुल तौकीर खान अभी भी चर्चाओं में बनी हुई है इन्होंने बिग बॉस सलाम में काफी लंबा समय बिताया है. इससे बि पहले भी वह इमली सीरियल में भी अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने की गई है. सुम्बुल तौकीर खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राजामौली की मूवी ‘आरआरआर’ फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है.

सुम्बुल डांस विडियो

सुम्बुल डांस विडियोउनका यह डांस काफी खूबसूरत है, जिसे फैंस आफ ई शेयर कर रहे हैं. बता दें कि ‘आरआरआर’ फिल्म के ‘नाटू नाटू’ को  हाल ही में ऑस्कर अवार्ड जीता है जिसकी काफी तारीफ भी हो रही है इस गाने को ऑस्कर से सम्मानित किया गया है.

सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Video) के इस वीडियो को अब तक एक लाख 38 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और लोग लगातार देख रहे है। इसमें वो एक्ट्रेस उल्का गुप्ता के साथ ‘आरआरआर’ फिल्म के ‘नाटू नाटू’ गाने पर वही स्टेप कर रही हैं, जो फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर ने किया है। डांस करने के साथ-साथ वो उल्का संग मस्ती भी कर रही है

उनके इस वीडियो पर ‘बिग बॉस 16’ के फर्स्ट रनरअप शिव ठाकरे ने भी कॉमेंट किया है। टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी कॉमेंट किया है। यूजर्स कह रहे हैं, ‘ऑस्कर अवॉर्ड तो आप दोनों को मिलना चाहिए उनको गलत दे दिया।’

हाल ही में एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रच दिया। इस फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला। पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई। पीएम मोदी से लेकर जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here