Bigg Boss 16: केमरे के सामने सौंदर्या शर्मा ने किया श्रीजिता को लिपलॉक किस, उन्हें देख हेरान रह गये अब्दु और शिव, देखे video

0
59
सौंदर्या शर्मा ने किया श्रीजिता को लिपलॉक किस

Soundarya Sharma kiss on  Sreejita:कलर्स पर प्रसारित होने वाले सलमान खान के शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस समय गेम में कई रंजिशे और इंटरटेनमेंट देखने को मिल रहा है। बिग बॉस 16 में कई ऐसी चीजें भी हो रही है जो कि काफी हैरान करने वाली है।

सौंदर्या शर्मा ने किया श्रीजिता को लिपलॉक किस

सौंदर्या शर्मा ने किया श्रीजिता को लिपलॉक किस

इस समय अर्चना विकास को बद्दुआये दे रही है, वही शालीन अर्चना से परेशान होकर तोड़फोड़ भी शुरू कर दी है, लेकिन इन सबके बीच में कुछ जैसी भी हुई है, जो कि इस समय शो से काफी हटकर देखी जा रही है। वहीं श्रीजिता डे और सौंदर्य शर्मा की लिप लॉक सिन काफी वायरल हो रहा है। उनके इस कदम को खुद शिव ठाकरे और अब्बदु रोजिक एक दुसरे को बताते हुए देखे जा सकते है। वह उनके लिप लॉक सीन को देखकर काफी हैरान रह गए थे।

यह विडियो (Bigg Boss 16) सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे से जुदा हुआ है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सौंदर्या शर्मा और श्रीजिता डे वीडियो में शिव ठाकरे के कमरे में अब्दु रोजिक के साथ बैठे दिखाई दिए। जिसमे सौंदर्या और श्रीजिता ने बताया कि दो दिन बाद उनका पैचअप हुआ है, क्योंकि बीते कई दिनों से उनके बीच अनबन चल रही थी।

दोनों ने मस्ती-मजाक के बीच ही एक-दूसरे को लिपलॉक किस किया, जिसे देखकर शिव ठाकरे और अब्दु रोजिक हैरान रह गए। श्रीजिता और सौंदर्या ने शिव और अब्दु से भी ऐसा करने के लिए कहा, लेकिन दोनों ने यह कहकर मना कर दिया कि हम लड़की को किस करना ज्यादा बेहतर समझेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here