Snake Acting Video Viral: हमने अब तक कई सांप के वीडियो देखे होंगे, लेकिन आज हम आपको ऐसे ड्रामेबाज सांप snake charmer के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका वीडियो देख आप हैरान हो जाएंगे, ऐसा कमाल की एक्टिंग करने वाला सांप आपने आज तक नहीं देखा होगा। इस विडियो को देखने के बाद आप भी हेरान रह जायेगे.
सांप की एक्टिंग विडियो वायरल
वीडियो में आप देख सकते है, कि सांप कई अलग-अलग तरह से कला बाजिया खा रहा है, वीडियो इस समय काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो देख लोग दे रहे अलग अलग रिएक्शन। कमाल की एक्टिंग करता है यह सांप, अच्छे अच्छे कलाकार भी है फ़ैल इसके सामने।असली सांप ने की मरने की Acting: दुनिया भर में सांप की कई प्रजातियां पाई जाती हैं। इनमें से गुस्सा होने वाले होते हैं, कुछ जहरीले और कुछ काफी लंबे होते हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे नाटकबाज सांप के बारे में बताने जा रहे हैं।
यह सांप इतनी शानदार एक्टिंग के लिए काफी मशहूर है, जैसा कि इसे कोई टच करता है तो यह तुरंत मरने का नाटक करने लगता है। शिकारियों से बचने के लिए ऐसा ऐसा करता है आप भी इसकी नौटंकी देख कर हैरान हो जाएंगे।
इस सांप को देखने के बाद बड़े-बड़े स्टार भी मरने की एक्टिंग करने लग जायेगे. यह सांप: दुनिया भर में सांपों की प्रजाति पाई जाती है। मगर हॉगनोज स्नेक ( Hognose Snake) एक ऐसे सांप की प्रजाति है जो अच्छी तरह से मरने की एक्टिंग कर लेता है। यह सांप सामान्य रूप से जहरीला होता है। लेकिन इसका इंसानों मैं कोई असर नहीं होता हालांकि इस के काटने पर शरीर में थोड़ा सूजन और जलन होती है। हॉगनोज स्नेक (Hognose Snake) 20 से 30 इंच लम्बा होता है यह सैलामेंडर से लेकर छोटी पक्षियों का शिकार करता है।
View this post on Instagram