Viral Video: बीच सड़क पर आया छोटा जानवर, तेज रफ्तार बनी गाड़िया भर रही फर्राटा, उसके बाद जो हुआ…देखे

0
49
बीच सड़क पर आया छोटा जानवर

Small Animal in the Middle of the Road: हम सभी जानते हैं कि, भगवान ने धरती पर कई तरह के जीव जंतु बनाए हैं और सभी को यहां पर रहने का अधिकार दिया है, लेकिन सबसे बुद्धिमान प्राणी इसमें सिर्फ एक इंसान ही होता है, जो कि अपनी चतुराई से दूसरे जीवो को भी अपने काबू में करने का गुण रखता है।  वही जो जानवर बोल नहीं पाते हैं उनकी देखभाल का जिम्मा भी इंसानों के ऊपर ही है।

बीच सड़क पर आया छोटा जानवर

बीच सड़क पर आया छोटा जानवर

लेकिन क्या हो जब तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच एक छोटा सा मूक जानवर आ गिरे।  क्या हो जब जानवर खुद अपनी मदद ना कर सके।  इसका नतीजा भी एक पल के लिए डरा देता है।  उस छोटे जानवर की दर्दनाक मौत का मंजर मन को परेशान कर सकता है।  ऐसा विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  जिसे आपको भी देखना चाहिए।

इस वीडियो को कुछ ही घंटों पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।  वीडियो को अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज़ भी मिल चुके हैं।  वीडियो में बीच सड़क का सीन दिख रहा है।  यह नजारा सड़क पर लगे कैमरे में कैप्चर हुआ है।  वीडियो में दिखता है कि एक छोटा सा जानवर तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच कहीं से आ गिरता है।  जबकि उसके आसपास से तेज रफ्तार गाड़ियां लगातार गुजरती हैं।  गाड़ियों को फर्राटा भरते देख लगता है कि, किसी भी पल छोटा जानवर किसी पहिए के नीचे आकर मारा जा सकता है।

लेकिन जब विडियो को फास्ट फॉर्वर्ड किया गया है।  जिससे पता लगता है कि छोटा जानवर काफी देर तक सड़क पर जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था।  वहीं हैरानी भरा तो ये कि किसी भी गाड़ी चलाने वाले शख्स की नजर में जानवर नहीं आ रहा था।  उसके बाद एक गाड़ी रुकती है और शख्स गाड़ी से निकलकर जानवर को खुद की गोद में लेकर गाड़ी में सवार होकर चला जाता है।  वायरल हो रहा ये वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को छू रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here