Maddam Sir हम जानते है, की टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde ) शो ‘मैडम सर’ (Maam Sir) के साथ जुड़ी थीं। इस शो में एक्ट्रेस गुलकी जोशी को हसीना मलिक नाम की पुलिस ऑफिसर का लीड रोल निभाते हुए देखा जा रहा है।
Maddam Sir का विडियो वायरल
इन्होने गुलकी की दोस्त के तौर स्पेशल एंट्री की थी, हालांकि, करीब एक महीने में ही शिल्पा ने इस शो को छोड़ भी दिया। दूसरी ओर अब शिल्पा और गुलकी के बीच कोल्ड वॉर छिड़ चुकी है। शिल्पा ने हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर कर गुलकी पर निशाना साधा है।
आपको बता दे की एक समय पहले ही गुलकी ने शिल्पा को ’15 मिनट फेम’ कहा था। इसी का अब शिल्पा ने तीखा जवाब दिया है। उन्होंने अपने वीडियो में गुलकी को बोडम औरत तक कह डाला है। वीडियो में शिल्पा को कह रही हैं, ‘अफसोस है मुझे औरत होने पर, क्योंकि कुछ औरतें ‘मैडम सर’ जैसा शो करती हैं और उसमें दिखा देती हैं कि मैं औरत हूं और मेरी अकल घुटनों में है। मैं क्या बताऊं क्यों वो ऐसे करती हैं। फुदक-फुदक कर बात कर रही हैं 2 औरतें। 3 साल पहले तुम्हारा शो फ्लॉप हो जाता है और शिल्पा शिंदे आती है और तुम्हें खुश होना चाहिए कि कोई अच्छी चीज हो रही है।’
इसके साथ ही उन्होंने बताया की, ‘मैं अपने रोल से बहुत खुश थी। मैं ’15 मिनट में’ आपको दिखाऊंगी कि जो टीआरपी 3-4 महीने में नहीं बदल रही वो कैसे चुटकी में चेंज हो गई। तो मेरे आने से ये दोनों अपने रोल्स से खुश नहीं थे।
शिल्पा को इस शो में सिर्फ गेस्ट के तौर पर ही जोड़ा गया था। इसमें वह नैना माथुर की भूमिका में दिखी थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका रोल सिर्फ 10 15 दिनों के लिए ही था, इसीलिए उन्हें शूटिंग के कुछ ही दिनों बाद ब्रेक के लिए कह दिया गया।
View this post on Instagram