दूसरे दिन ही अक्षय ने टेके घुटने, ‘सेल्फी’ की हालत ‘रनवे34’ जैसी हो गई , फिल्मों में सबसे ज्यादा स्लो परफॉर्म करने वाली फिल्म

0
37
'सेल्फी का ओपनिंग डे का कलेक्शन

Selfie’ opening day collectionइस समय अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई। लेकिन इस फिल्म के साथ अक्षय की तमाम उम्मीदें पर पानी फिर गया है.

‘सेल्फी का ओपनिंग डे का कलेक्शन

'सेल्फी का ओपनिंग डे का कलेक्शन

जैसे ही ‘सेल्फी’ का ओपनिंग डे का कलेक्शन सामने आया तो मेकर्स और एक्टर को निराश कर दिया। उम्मीद से कई गुना कम बिजनेस ‘सेल्फी’ ने पहले दिन किया। महज 2.50 करोड़ के साथ ‘सेल्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर खाता खुला। वहीं कंगना रनौत ने तो इसे पहले ही दिन फ्लॉप फिल्म कह दिया।

इसी के साथ शनिवार और रविवार के छुट्टी के मौके से जुड़ी थी। ‘सेल्फी’ क्या शनिवार को बेहतर परफॉर्म कर पाती है या पहले हफ्ते तक आते आते इसका बॉक्स ऑफिस से बिस्तार बंध जाएगा। तो ‘सेल्फी’ का दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। शनिवार को गिरते लुढ़कते ‘सेल्फी’ ने खुद को संभाला और 40-45% कमाई में इजाफा किया।

सेल्फी’ अक्षय कुमार की पिछली फ्लॉप फिल्मों में सबसे ज्यादा स्लो परफॉर्म करने वाली फिल्म लग रही है। ये बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन और रामसेतु से भी कम बिजनेस करती दिख रही है। बताया तो ये भी जा रहा है कि अक्षय कुमार की फिल्मों को यूपी, एमपी और गुजरात से काफी अच्छा रिसपॉन्स मिलता है। मगर इस बार इन शहरों से अक्षय के लिए ऑडियंस जुटाना मुश्किल हो रखा है।

अजय देवगन वाले हाल हुए

आपको बता दे की, ‘सेल्फी’ को लेकर जिस तरह पहले दिन से ही ऑडियंस में रुचि नहीं देखने को मिल रही ठीक वैसा ही हुआ था अजय देवगन की रनवे 34 के साथ हुआ था। ‘सेल्फी’ के रिव्यू भी ठीकठाक थे और रनवे34 को लेकर भी कहा गया था कि वन टाइम वॉच है। मगर दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों ने इंट्रस्ट नहीं दिखाया। दूसरा कारण ये था, इतना बड़ा हिंदी स्टार होने के बावजूद हिंदी की ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाते तो इसका नतीजा तो रनवे34 के समय देखा ही था कि ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी। अब ‘सेल्फी’ का भी हाल कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here