Sanjay Dutt New Movie: हम सभी जानते हैं कि, साल 2006 में आई फिल्म मुन्ना भाई हर किसी को पसंद आई थी. इस फिल्म को काफी लोगों ने पसंद किया था और यह फिल्म काफी सुपरहिट रही थी. वहीं अब अरशद और संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई तीन का भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
नई फिल्म का पोस्टर आया सामने
इसके बाद से एक बार फिर मुन्ना और सर्किट (Arshad Warsi New Movie) की जोड़ी देखने के लिए पर्दे पर लोग बेताब है, लेकिन अब लगता है कि, सभी की इच्छाएं पूरी होने वाली है. क्योंकि आपको बता दें कि, संजय दत्त और अरशद वारसी की जोड़ी फैंस की फेवरेट रही है. इसके बाद फैंस के दिलों में भी इन्होंने कहा जगह बनाई है.
संजू बाबा का मुन्ना भाई के रूप में किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था, लेकिन मैं अरशद वारसी का किरदार सर्किट था, जिसने इस में चार चांद लगाए थे. अब लगता है कि, इस फिल्म की तीसरी फिल्म भी जल्द आने वाली है.
अरशद संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई तीन का इंतजार फैंस को काफी लंबे समय से है. आपको बता दे की अरशद वारसी संघ अपनी नई फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें संजय दत्त और अरशद वारसी दोनों एक जेल में दिखाई दे रहे हैं और उन्होंने कैदियों का लुक अपनाया हुआ है.
नई फिल्म का पोस्टर आया सामने
इस पोस्टर में आप संजय दत्त और अरशद वारसी को जेल में खड़े देख सकते हैं. दोनों ने कैदियों के कपड़े पहने हैं और वो परेशान नजर… आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए संजय दत्त ने लिखा, ‘हमारा इंतजार आप सभी से कहीं ज्यादा था. मैन अपने भाई अरशद वारसी के साथ एक बार फिर बढ़िया फिल्म बढ़िया फिल्म लेकर आ रहा हूं. आप सभी को ये फिल्म दिखाने का इंतजार मैं नहीं कर सकता. जुड़े रहिए.’