समीरा रेड्डी का छलका दर्द, बोली-‘मुझे लगाने पड़ते थे ब्रेस्ट पेड, रहना पड़ता था इडली खाकर’, काला सच किया उजागर

0
54
समीरा रेड्डी

Sameera Reddy News Viral:हम सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को जानते हैं, इनकी एक दुनिया अलग ही होती है इनकी दुनिया चमकते सितारों की तरह होती है, जिनके पीछे कई महंगी गाड़ियां और फ्रेंड्स मौजूद होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी उनके करियर के शुरुआती दौर के परेशानियों के बारे में बताया है।

समीरा रेड्डी ने बताया अपनी परेशानीयो को

समीरा रेड्डी

हाल ही में एक्टर समीरा रेड्डी द्वारा अपनी शुरुआती तकलीफों के बारे में बताया गया है, जिसमें उन्होंने कई बातें लोगों के सामने रखी है। उन्होंने करियर में किस तरह की परेशानी से सामना किया उसके बाद मैं खुलकर बताते हुए नजर आ रही है।

समीरा रेड्डी आज उन एक्ट्रेस में से एक है जो कि, अपनी बातों को बड़े साफ अंदाज में सबके सामने रखती है। उन्होंने साल 2002 में मैंने दिल तुझको दिया से सोहेल खान के अपोजिट बॉलीवुड में एंट्री की थी। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कैसे पर्दे के पीछे एक्ट्रेस पर लुक बदलने के लिए दबाव बनाया जाता था। उनका कहना था कि, उन्हें भी इस दौर से गुजरना पड़ा और वह काफी परेशानी करने वाला था।

समीरा का कहना था कि कई बार उन्हें इडली खाकर रहना पड़ता था, ताकि परफेक्ट लुक मिल सके। इंटरव्यू में उन्होंने बताया, ’10 साल पहले तक बॉलीवुड में प्लास्टिक सर्जरी का क्रेजी फेज था। यहा पर कई बोन स्ट्रक्चर, नोज और ब्रेस्ट जॉब के लिए दबाव बनाया जाता था, ताकि लुक को बेहतर बनाया जा सके और लुक अलग ही दिखाई दे।

उन्होंने बताया की, मुझे सर्जरी कराने के लिए कहा गया था क्योंकि मेरे फिगर को लेकर आपत्ति थी। इस कारण मुझे ब्रेस्ट पेड लगाने पड़ते थे। तब मुझे लगता था कि, ऐसा क्यों करना है? इस पर बड़े खुले तौर पर एक्ट्रेसेज को कहा जाता था। उनका कहाँ है, की मुझे लगता है कि अच्छा हुआ मैंने यह सब नहीं किया। अगर ऐसा किया होता तो आज में कम्फर्ट फील नहीं करती।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here