कॉमेडी सर्कस की ‘गंगूबाई’ सलोनी दैनी का यह अवतार देख उड़ गये फेंस के होश, देखे वायरल फोटो

0
70

Saloni Daini Viral Photo: आपको सलोनी दैनी तो याद होगी, दैनी कॉमेडी सर्कस में गंगूबाई का किरदार निभाकर एक खास पहचान बनाई थी। उनके इस गोलू मोलू से कैरेक्टर को सभी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था। लेकिन आज यह लड़की काफी बड़ी हो चुकी है।

कॉमेडी सर्कस की गंगूबाई

काफी ग्लैमरस और बेहद दिलकश भी हो गई है, जिसे अगर आप देखें तो शायद एक बार में पहचानी नहीं पाएंगे उनका रंग और रूप आप बदल चुका है और अब काफी हॉट भी नजर आती है। कुछ समय पहले भी सलोनी लाइमलाइट में आई थी।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया था, वही पोस्ट भी डाली थी वह सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है सलोनी इंस्टाग्राम पर अपने ट्रांसफर मिशन का वीडियो भी शेयर किया है। वह साल का ही है लोगों से लेकर अब तक उनके अंदर जो बदलाव आए हैं उनकी है।

कॉमेडी सर्कस की 'गंगूबाई'

सलोनी दैनी का नाम आज भी सुनते ही आखों के सामने वही चबी गंगूबाई आती है। जिसके बाल सफेद हैं और जूड़ा बना हुआ है। लाल बॉर्डर की सफेद और कभी नीली साड़ी में लिपटी चबी लड़की जिसके आगे के चार-पांच दांत गायब हैं और हाथ जोड़े खड़ी है। आज वही समंदर के किनारे बिकिनी में इठलाती-बलखाती दिखाई दे रही है।

सलोनी ने साल 2020 में फैले कोविड-19 महामारी से लेकर अब तक यानी 2023 तक में 22 किलो वजन घटा लिया है। एक इंटरव्यू में सलोनी ने बताया- मैं 80 किलो थी या उसके आसपास थी। इसलिए मैंने तय किया कि अब वजन घटाने का समय आ गया है। मैं इस तरह वजन कम करना चाहती थी जिससे मैं फिट और हेल्दी रहूं। मैंने डाइट फॉलो की और रोज एक्सरसाइज किया। अब मेरा वजन 58 किलो हो गया है। लॉकडाउन ने मुझे वजन घटाने के लिए मजबूर किया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Saloni Daini (@salonidaini_)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here