धमकियों के बीच Salman Khan ने खरीदी विदेश से नई बुलेटफ्रूफ SUV, भाई का कार कलेक्शन देख उड़ जाएगा होश, देखे  

0
123
Salman Khan ने खरीदी विदेश से नई बुलेटफ्रूफ SUV

Salman Khan New Car: सलमान खान अक्षर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने हुए रहते हैं। हाल ही में उन्होंने आपकी एक और नई गाड़ी विदेश से इंपोर्ट करवाई है, जिसके कारण एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई। इस समय सलमान खान को बैक टू बैक धमकियां भी मिल रही है, जिसकी वजह से मुंबई पुलिस ने भी उनकी सुरक्षा बढ़ा रखी है।

Salman Khan ने खरीदी विदेश से नई बुलेटफ्रूफ SUV

Salman Khan ने खरीदी विदेश से नई बुलेटफ्रूफ SUV

इसी के साथ उन्होंने एक और बुलेट प्रूफ गाड़ी भी अपने लिए मंगवा ली है, उन्होंने एक बुलेट प्रूफ कार खरीदी है यह कार निसान पेट्रोल एसयूवी है। फिलहाल यह गाड़ी इंडियन मार्केट में भी लांच नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, सलमान खान की ओर से फैसला तमाम सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

कुछ समय पहले सलमान को धमकियां मिल रही थी और ईमेल भी आए थे, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। इसके बाद उन्होंने अपनी सुरक्षा को देखते हुए एक और मजबूत और महंगी गाड़ी अपने नाम करवा ली है

सलमान खान ने Nissan Patrol SUV गाड़ी को विदेश से इम्पोर्ट किया है। फिलहाल ये भारतीय बाजार में उपल्बध नहीं है। साउथ एशिया बाजारी में सबसे लोकप्रिय और मंहगी गाड़ियों में से एक एसयूवी को माना जाता है। इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की खासियत ही यही है कि ये सुरक्षा के नजरिए से काफी खास होती है।

भाईजान की नई सफेद गाड़ी का खुलासा तब हुआ जब वह हालिया एक कार्यक्रम में इस चमचमाती गाड़ी में पहुंचे। उसके लिए फेंस उन्हें काफी बधाईया देते हुए देखे गये है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here