तारक मेहता के सचिन श्रॉफ कर रहे हैं दूसरी शादी, जूही से तलाक के 5 साल बाद होगी शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

0
50
सचिन श्रॉफ कर रहे हैं दूसरी शादी

Sachin Shroff is doing Second Marriage: टीवी की दुनिया में पिछले 14 सालों से काम कर रहे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। यह सब चैनल का बहुत ही पॉपुलर शो है, जिसे देखना लोग काफी पसंद करते हैं और सभी को तारक मेहता का उल्टा चश्मा बहुत ही पसंद है।

सचिन श्रॉफ कर रहे हैं दूसरी शादी

सचिन श्रॉफ कर रहे हैं दूसरी शादी

सब लोगों को यह जाने की बहुत इच्छा होती कि इस देशों में आगे क्या होने वाला है। दया भाभी की नहीं लौटने पर लोगों को इस शो में मजा नहीं आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस शो मैं एक नए किरदार की एंट्री होने जा रही है इस शो में शैलेश लोढ़ा की जगह आए सचिन श्रॉफ सात लेने की तैयारी कर रहे हैं और घोड़ी चढ़े जा रहे हैं।

दलजीत कौर अपनी लाइफ की नई शुरुआत कर दूसरी शादी करने जा रही है। वही जूही परमार के हस्बैंड तारक मेहता का रोल निभाने वाले सचिन सर आप भी अपने लिए दुल्हनिया लेने जा रहे हैं। सचिन स्टाफ 25 फरवरी को अपने परिवार और दोस्तों के बीच में शादी करने वाले हैं और वह इस परिवारों को बड़े ही शांति पूर्वक से करना चाहते हैं।

बताया जा रहा है कि, होने वाली बीवी सालों से एक्टर की बहन की दोस्ती रह चुकी है, पिछले महीने सचिन की फैमिली में इस बात का खुलासा हुआ है कि, वह सचिन से प्यार करती है और उनके साथ घर बसाने वाली सचिन सर आप अपनी अरेंज मैरिज से बहुत ही खुश है।

सचिन ने पिक्चरों में काम करने के साथ-साथ वेब सीरीज में भी काम किया है बहुत ही अच्छे एक्टर रह चुके हैं वह प्रकाश राज की आश्रम और सोनाक्षी सिन्हा की डबल एक्सेल में भी उनके साथ दिखाई दिए हैं। सचिन श्रॉफ और जूही परमार की साल 2009 शादी हुई थी, सचिन और जूही की एक बेटी भी है, लेकिन जून 2018 में उनका तलाक हो गया था।

सचिन ने तलाक का कारण बताते हुए एक्ट्रेस उनसे प्यार नहीं करती थी सिर्फ एक तरफा रिश्ता था। इस वजह से उन्होंने जूही को तलाक दे दिया और वह अलग हो गए तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सचिन का यह किरदार लोगों को काफी पसंद आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here