‘मुझे रात में कॉफी पीने बुलाया…’, रवि किशन ने बताया अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बारे में, सालों बाद साझा किया दर्द

0
69
रवि किशन ने बताया सच

Ravi Kishan Casting Couch: अक्सर बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में देखा गया है कि, कास्टिंग काउच की खबरें सामने आती रहती है कास्टिंग काउच को लेकर कई बड़े सितारों ने भी इसके लिए खुलासा किया है। वही हाल ही में कास्टिंग काउच को लेकर रवि किशन ने भी खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि, बीते दिनों में मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही अनुभव हुआ है। इस कड़ी में भोजपुरी के सुपर स्टार रवि किशन ने खुलकर बातें शेयर की है। उन्होंने बिना नाम बताएं एक महिला के बारे में बताया है कि उन्होंने उन्हें रात में बुलाया था।

रवि किशन ने बताया सच

रवि किशन ने बताया सच

रवि किशन राज भोजपुरी सिनेमा का एक काफी बड़ा नाम बन चुके हैं, वहीं में बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काफी सक्रिय हुए। उनका नाम रवि किशन शुक्ला है और उनका जन्म 17 जुलाई 1969 को जौनपुर में हुआ था। रवि किशन एक्टिंग करियर की शुरुआत हिंदी फिल्म पितांबर से साल 1992 में की थी। इसके अलावा वे बिग बॉस के पहले सीजन में भी दिखाई दिए थे, फिर और राजनीति की दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार ने आज अपने कुछ बातें कही और उन्होंने बताया कि,

‘मैं उस महिला का नाम नहीं ले सकता क्योंकि वह आज बड़ा नाम है। लेकिन एक बार उन्होंने मुझसे कहा था ‘कॉफी पीने रात में आइए।।’ मैं उनके प्रस्ताव का अर्थ समझ गया था और मैंने इनकार कर दिया था।’ रवि किशन ने आगे बताया, ‘मुझे​ मेरे पिताजी ने कहा था कि अपना काम हमेशा ईमानदारी से करना और कभी सफलता के लिए शॉर्टकट मत अपनाना। मुझे पता था कि मुझमें प्रतिभा है और एक दिन मैं सफलता हासिल करूंगा। दरअसल, इंडस्ट्री में सभी के साथ कुछ इस तरह का अनुभव होता है, लेकिन उस समय समझदारी रखना बेहद जरूरी है।

रवि किशन ने अब तक भोजपुरी, तमिल, तेलुगु फिल्मों में काम किया है। जिसमे तेरे नाम’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘तनु वेड्स मनु’ जैसी और कई फिल्मे है, जिसमे वह काम कर चुके है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here