मुझसे शादी करोगी’ गाने पर क्रिकेटर राहुल और आथिया शेट्टी का डांस हुआ जमकर वीडियो वायरल

0
51
राहुल और आथिया शेट्टी का डांस

Rahul Athiya Wedding Dance Video : ‘भारतीय क्रिकेट टीम के युवा क्रिकेटर राहुल और आथिया शेट्टी की शादी इस समय पूरी हो चुकी है, लेकिन उनके फोटोस और वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल होते हुए देखे जा सकते हैं। इन दोनों ने खंडाला वाले बंगले में शादी की है।

राहुल और आथिया शेट्टी का डांस

राहुल और आथिया शेट्टी का डांसआपको बता दें कि, खंडाला में यह बंगला सुनील शेट्टी का है, जहां पर शादी का समारोह चला था वही शादी समारोह के डांस का एक वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि, सलमान के गाने मुझसे शादी करोगी पर जमकर डांस करते हुए यह दोनों कपल्स दिखाई दे रहे हैं।

दोनों कपल की शादी समारोह की शुरूआत बीते 21 जनवरी को हो गई थी। हालांकि, इस शादी में केएल राहुल और आथिया शेट्टी के बेहद करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है। इसके अलावा शादी को बेहद सीक्रेट रखा गया है।

इस समय दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें वायरल वीडियो में लोग ‘मुझसे शादी करोगी’ गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं। फिलहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसके अलावा फैंस लगातार कमंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं, इस शादी में बॉलीवुड और देश की कई मशहूर और बड़ी हस्तियां शामिल हो रही हैं।

यह दोनों कपल पिछले तकरीबन 3 साल से रिलेशनशिप में हैं। इस दौरान दोनों को कई बार साथ देखा गया है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के मैचों में आथिया शेट्टी को चीयर करते देखा गया। बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केएल राहुल और आथिया शेट्टी की शादी में तकरीबन 100 मेहमान शामिल हुए और शादी सम्प्पन हुई है।https://twitter.com/onekhabari/status/1617416405288374273?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1617416405288374273%7Ctwgr%5E645eda21f4ade17701f2f58d68681d64008e6868%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fsports%2Fcricket%2Fkl-rahul-and-athiya-shetty-s-wedding-dance-video-goes-viral-on-social-media-2315364

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here