HLFT-42 एयरक्राफ्ट से हटाई बजरंगबली की फोटो, जानिये इसके प९इचे की असली वजह और क्यों हुआ इस पर बवाल?

0
44
HLFT-42 एयरक्राफ्ट से हटाई बजरंगबली की फोटो

Photo of Bajrangbali Removed From HLFT-42 Aircraft: इस समय एक हनुमान जी की फोटो लेकर इस समय सोशल मीडिया पर काफी विवाद होते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने एयरशो में प्रदर्शित एचएलएफटी-42 विमान HLFT-42 Lord Hanuman Photo) की पूंछ से भगवान हनुमान की तस्वीर हटा दी है।

HLFT-42 एयरक्राफ्ट से हटाई बजरंगबली की फोटो

HLFT-42 एयरक्राफ्ट से हटाई बजरंगबली की फोटो

बेंगलुरु में आयोजित एयर इंडिया शो में ट्रेनर लड़ाकू विमान प्रदर्शित किया गया था, जिस पर हाथ में गदा लेकर उड़ान भरते हुए भगवान का फोटो दिखाया गया था और यह तस्वीर भी इस पर मौजूद थी।

यह तस्वीर हनुमानजी की थी, साथ ही विमान के ऊपर लिखा था कि तूफान आ रहा है सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर काफी वायरल हुई थी। लेकिन अब इस फोटो को हटा दिया गया है और इसका एक और फोटो आने के बाद लोग अलग-अलग तरह से इसे देखते हुए दिखाई दे रही है।

अब लोगों ने सवाल किया है कि, आखिर एक धर्मनिरपेक्ष देश में किसी विमान पर भगवान हनुमान की तस्वीरें कैसे लगाई जा सकती है। वहीं कंपनी ने विमान पर भगवान की तस्वीर होने की दो वजहें बताई थी, कंपनी ने कहा था कि, यह विमान हनुमानजी की शक्तियों से प्रेरित है। उस पर भी कई लोग आलोचना करते हुए देखे गए हैं।

वही इस सम्बन्ध में कंपनी ने बताया कि, जब उन्होंने पहला ट्रेनर विमान बनाया था, जिसका नाम मारूत था। इसका शब्दिक अर्थ मारूति है यानी कि पवन देव और पवन देव के पुत्र थे भगवान हनुमान। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के सीएमडी सीबी अनंतकृष्णन ने बेंगलुरु में एयरो इंडिया शो में प्रदर्शित एचएलएफटी-42 विमान मॉडल की पूंछ से भगवान हनुमान की तस्वीर को हटाने पर प्रतिक्रिया दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here