भोजपुरी सिंगर नेहा राज का नया गाना ‘परदेसिया ना अईले’ हुआ लाँच, खुशी सिंह ने लुक ने ढाया कहर, देखे

0
70
Pardesiya Na Aile

Pardesiya Na Aile: भोजपुरी (Bhojpuri Song) सिनेमा में कई सुपरहिट सिंगर हुए हैं, जिनकी लिस्ट काफी लंबी है वहीं नेहा राज (Neha Raj)आज भोजपुरी सिनेमा जगत की उन सिंगर्स में से एक है, जिन्हें काफी पसंद किया जाता है. आज उनका एक और गाना रिलीज हुआ है जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया है.

नहा राज का गाना हुआ रिलीज

नहा राज का गाना हुआ रिलीज

दर्शकों को नेहा के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. आज उनके इस नए गाने यूट्यूब पर काफी धमाल मचाया हुआ है इसी बीच बहा का आज एक और नया गाना रिलीज किया है. इस गाने को दर्शकों को काफी प्यार मिल रहा है. आपको बता दें कि जाने का टाइटल परदेसी आना है जिसमें नेहा की आवाज ने फिर से अपना कमाल दिखाया है उनके इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है.

‘परदेसिया ना अईले गाना लोगो को आया पसंद

भोजपुरी गाने ‘परदेसिया ना अईले’ (Pardesiya Na Aile) में नेहा राज के साथ खुशी सिंह नजर आ रही हैं। उनका यह नाय गाना खुशी पर फिल्माया गया है। गाने में खुशी अपने खास अंदाज लोगो को काफी पसंद आ रहा है. गाने में खुशी अपने परदेशी बालम की याद में कह रही हैं कि ‘चल जब पूर्वी बयरिया… लेले आओ मोरे राजा की खबरिया…तू ही बात करता कबाह अजराई में… न अईले न अईले घरे परदेसिया न अईले…।’

इस गाने को सुनकर पता चल रहा है, कि एक्ट्रेस परदेस में रहने वाले अपने साजन की याद में बेहद दुखी हैं। इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। अभी तक इस गाने को कई लोगो द्वारा देखा जा चूका है और कई लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here