फिल्मो और टीवी की मशहुर एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह की मौत, घर में बाथरूम में मिली लाश, देखे

0
117
नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह की मौत

Nilu Kohli Husband Death: फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली की शादी हरमिंदर सिंह कोहली से हुई थी। कपल का एक बेटा बनवीर कोहली और बेटी साहिबा कोहली हैं। जब हरमिंदर की मौत हुई, उस समय घर में सिर्फ हेल्पर मौजूद था। उसने ही जाकर देखा कि वो बाथरूम में अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं।

नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह की मौत

नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह की मौत

टीवी जगत से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है, कई सीरियल्स और फिल्मों में काम कर चुकीं फेमस एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया, वो पूरी तरह से स्वस्थ थे। लेकिन आज दोपहर गुरुद्वारे से घर वापस लौटने के बाद वो बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े। उस समय घर में सिर्फ हेल्पर मौजूद था। उसने बाथरूम जाकर देखा तो उन्हें अचेत अवस्था में पाया। जब तक उन्हें हॉस्पिटल ले जाया जाता, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

Nilu Kohli के फोन पर नंबर पर उनकी बेस्ट फ्रेंड वंदना अरोड़ा ने हमसे बातचीत में इस दुखद खबर की जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘आज दोपहर करीब 1.30 बजे की बात है। वो सुबह गुरुद्वारा जाकर आए, वो वापस आए, बाथरूम गए और वहीं पर गिर पड़े। घर पर उनका सिर्फ हेल्पर था.

उन्होंने बाथरूम का दरवाजा लॉक नहीं किया था, अंदर देखा तो वो मृत अवस्था में पड़े थे। नीलू की दोस्त ने ये भी बताया कि, उन्हें डायबिटीज थी, लेकिन ऐसी कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। वो चल-फिर रहे थे और हेल्थ भी ठीक थी। सबकुछ अचानक ही हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nilu Kohli (@nilukohli)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here