Mother Daughter Emotional Moment on Indigo flight goes viral: वीडियो की शुरुआत होती है एयर होस्टेस Nabirah Iram Shamsi के साथ जो यात्रियों को अपनी मां Iram Shamsi से मिलवाती है। कमाल की बात ये है कि उनकी मां भी इसी फ्लाइट में एयर होस्टेस होती हैं। वीडियो में Nabirah अपनी खुशी बयां करते हुए बताती हैं कि उन्होंने अपनी मां को पहली बार यूनिफॉर्म में देखा है और वह ये देखकर हद से ज्यादा खुश हैं। वह आगे ये भी बताती हैं कि उनकी मां छह सालों से एयरलाइन के साथ पूरी शिद्दत के साथ काम कर रही हैं।
इंडिगो फ्लाइट में मां-बेटी का इमोशनल पल वायरल
यहा देख सकते है, की Iram जैसे ही अपनी बेटी की ये स्पीच सुनती हैं तो, अपने जज्बातों को काबू नहीं कर पातीं और जाकर उनके गालों पर किस कर देती हैं। उसके बाद उनकी आंखें भी नम हो जाती हैं। यह खूबसूरत और भावुक पल देख सारे यात्री तालियां बजाने लगते हैं और दोनों मां-बेटी को चीयर करने लगते हैं।
इस विडियो को IndiGo ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, उस मां को हैप्पी मदर्स डे जिन्होंने धरती से लेकर आसमान तक में मेरा साथ दिया है। यह वीडियो अब इतने दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों को बेटी का अपनी मां को दिया ये प्यारा सा ट्रिब्यूट काफी पसंद आ रहा है और वे लगातार कमेंट्स के जरिए इसकी तारीफें कर रहे हैं। आप भी इस वायरल विडियो को यहा पर देख सकते है, और अपने कमेंट इसमे दे सकते है।
Happy Mother's Day to the one who's always had my back, on the ground and in the air. #HappyMothersDay #goIndiGo #IndiaByIndiGo pic.twitter.com/gHLZBZRmra
— IndiGo (@IndiGo6E) May 14, 2023