Monkeys Fight with Lion:जंगल के सभी जानवर एक साथ रहते हैं, लेकिन वह एक दूसरे का शिकार भी करते रहते हैं। आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक शेर ने भी इसका शिकार कर रही होती है, लेकिन उसे बचाने के लिए बीच में बंदर आ जाता है और किस तरह से उसने शेरनी से पंगा लिया है उसका भी वीडियो आपको यहां पर देखने को मिलेगा
बंदरों ने की शेर से लड़ाई
अक्सर एख गया है, की बंदर बेहद ही शरारती किस्म के होते हैं। और यह कब किसे कहां छेड़ कर भाग जाएं ये कोई नहीं जानता है। इन्हें देखकर लोग अपने सामान वगैरह भी छिपा लेते हैं। जहां बंदरों का झुंड होता है, वहां लोग डरकर रहते हैं क्योंकि कई बार तो ये हमलावर भी हो जाते हैं लेकिन आज बंदरों का जो वीडियो आप देखने वाले हैं, उसे देखकर आप खुश हो जाएंगे।
बंदरों को लेकर तो यह भी कहा कहते है कि ये किसी से डरते नहीं हैं बल्कि उल्टा सभी को डराते हैं। फिर चाहे शेर या फिर चीता ही क्यों न हो। सोशल मीडिया पर वैसे तो जंगली जानवरों से जुड़े कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं लेकिन आज का बंदरों का यह वीडियो देखकर आपकों हंसी तो आएगी ही साथ ही कहेंगे कि बंदर वाकई दिमागी होते हैं।
इस वायरल वीडियो में देख सकते है, की बंदर, शेरनी और एक भैंसा। वही एक पेड़ के पास जंगली भैंसा खड़ा हुआ है। उस पेड़ पर कई सारे बंदर हैं। वहीं, पास में कुछ दूरी पर एक शेरनी बैठी है, जो कि इस ताक में है कि कब भैंसे का शिकार किया जाए। पर बंदर शायद शेरनी की इंस मंशा को भांप जाते हैं और वह लगातार शेरनी को छेड़ने लगते हैं। वह पेड़ पर ही इतनी उछल-कूद मचाते हैं कि शेरनी का ध्यान भटक जाता है और भैंसा जान बचाकर भाग जाता है। इसे देखकर सभी लोग इसकी काफी तारीफ भी कर रहे है।
View this post on Instagram