Monkey Seen Having fun With a Peg of Alcohol: सोशल मीडिया पर बंदरों (Monkey) की एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कि लोगों को काफी हंसाते हैं वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आपके भी होश उड़ जाते हैं। लेकिन कुछ वीडियो काफी मजेदार होते हैं, जिन्हें देखकर हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।
शराब के पैग के साथ मजे लेते दिखा बन्दर
हाल ही में ऐसा ही एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि एक बंदर पार्क में बैठकर शराब पीता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसके साथ वह चिप्स भी खा रहा है। इसका यह वीडियो इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
आपको बता दें कि, यह वीडियो (Monkey Video Viral)मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा गांव का है। यह बंदर वहां के लोगों के लिए इस समय परेशानी बना हुआ है। वह सड़क पर गुजरते लोगों को निशाना बनाता है। वह चाहे पैदल यात्री हो या फिर मोटरसाइकिल सवार हो हर किसी पर हमला भी कर रहा है। हाल ही में कुछ दिन पहले कुछ लोग पार्क में ड्रिंक की पार्टी कर रहे थे, तभी अचानक से यह बंदर मामा पहुंच गया और जिसके कारण लोगों को वहां से उठ कर भागना पड़ा। तब अंदर ग्लास में रखी शराब को उठाकर पीता हुआ दिखाई दिया और पास रखे चिप्स के पैकेट को उठाकर उस में से चिप से खाता हुआ देखा गया।
उसने ड्रिंक का गिलास लेकर बड़े चाव से ड्रिंक करता हुआ नजर आ रहा हे, बंदर के इस मजेदार वीडियो को नितेश श्रीवास्तव नाम के यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो लोगों के होश उड़ा रहा है। विडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफ्रॉम पर शेयर कर रहा है। विडियो को अभी तक हजारों लाइक व्यू मिल चुके है।
आप भी इसके मजेदार विडियो को यहा देख सकते है और इसके आनंद ले सकते है।
#ViralVideo #ViralVideos #MonkeyVideo #bandarlivedingdong pic.twitter.com/YoFPhTHfKF
— Nitesh Srivastava (@nitesh_sriv) November 18, 2022