Monkey Dragged the Child: सोशल मीडिया पर अक्सर जानवर और बंदरों की वीडियो वायरल होती रहती है, लेकिन कई बार बंदर कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं जो कि, काफी डरावनी होती है। आज के इस वीडियो में भी कुछ ऐसी घटना को देखने को मिलेगी, जहां पर एक बच्चे को बंदर घसीट कर ले जाते हुए नजर आ रहा है।
बच्चे को घसीट ले गया बंदर
कई बार आपने देखा होगा कि, बच्चे को कोई कुत्ता घसीट कर ले जाता है। कई बार बंदर भी बच्चों को उठा ले जाते हैं। इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जहां पर एक छोटा बच्चा अंदर से बचने की कोशिश भी करते हुए नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में देख सकते है, की एक सोसायटी में बने रास्ते पर कुछ बच्चे खेल रहे हैं। एक बंदर छोटे से स्कूटर पर बैठकर तेजी से उनकी ओर आता है। अचानक से वहां खेल रहे बच्चों में से एक को उठाकर ले जाता है। एक बार तो बच्चा उसकी पकड़ से छूट जाता है, लेकिन वो फिर से आता है और बच्चे को उठाकर ले जाने लगता है।
लेकिन बच्चे का वजन ज्यादा होने के कारण बच्चा बंदर की पकड़ से छूट जाता है। उसी समय घर की बालकनी में खड़े किसी शख्स ने यह वीडियो अपने फोन में केद कर लिया। यहां से ये वायरल है। ये वीडियो काफी देखा जा रहा है। इसे करोड़ों बार देखा जा चुका है।
लोग इस पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं और उनका कहना है, की यह किसी फिल्मी सीन जैसा लग रहा है। किसी ने लिखा कि आखिर बंदर को किस बात पर इतना गुस्सा आया? वैसे ये कोई नया वीडियो नहीं है यह करीब 3 साल पुराना है, जो वायरल हो रहा है।
OMG!!! A monkey riding a scooter and trying to kidnap a child…
pic.twitter.com/BbBKPC9OLN— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) March 23, 2023