6 सीजन्स होस्ट कर चुकीं मिनी माथुर ने बताया इंडियन आइडल’ का काला सच, 6 सीजन्स होस्ट कर चुकीं मिनी माथुर ने किये शो को लेकर खुलासे

0
49
मिनी माथुर का खुलासा

Indian Idol: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी होस्ट मिनी माथुर इन दिनों ज्यादा शो में दिखाई नहीं दे रही है। लेकिन उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपनी मौजूदगी जाहिर कर दी है। उसने इंडियन आईडल को लेकर कई हैरान करने वाले सच बताये है।

मिनी माथुर का खुलासा

मिनी माथुर का खुलासा

उन्होंने कहा कि, कैसे इस शो की रियलिटी को लेकर मेकर्स मोटा पैसा कमा रहे हैं, सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को लेकर मिनी माथुर ने खुलासा किया है और जो कि वह सच्चाई लोगों को बताई है जो, सभी को हैरान कर देगी। शो को देखकर आप से भी वाहवाही करते हैं। उनमें लोगों की कहानियों को देखकर भावुक भी हो जाते हैं। वह सब असल में एक मनगढ़ंत होती है। यह सब नहीं माथुर द्वारा बताया गया है, जिन्होंने इस रियलिटी शो के छह सीजन होस्ट किए हैं अगर उन्होंने इसके इसका फायदा भी उठाया है।

मिनी माथुर ने Indian Idol के 6 सीजन्स होस्ट किए, मगर बाद में इसे टाटा-बाय-बाय कह दिया। उस समय तो शायद कारण नहीं बताया। मगर अब एक पॉडकास्ट में इन्होंने खुलकर इस बारे में बात की है। मिनी माथुर ने बताया कि पहले शो कंटेस्टेंट्स के ऊपर फोकस रहता था। मगर बाद में मोमेंट्स को क्रिएट किया जाने लगा। एक्ट्रेस ने Cyrus Broacha के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने इस शो को क्यों छोड़ा और इस शो ने कैसे अपना चार्म खो दिया।

मिनी ने एक वाकया भी सुनाया जब उनसे कहा गया कि, कंटेस्टेंट्स के रिश्तेदार शो में आएंगे, जिन्हें देखकर वो सभी हैरान होने की एक्टिंग करेंगे। क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स पहले से इस बात को जानते हैं कि उनके परिवार से कौन-कौन आ रहा है।

मिनी माथुर के पहले दिग्गज गायक किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने भी खुलासा किया था कि, कैसे उन्हें शो में सभी कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था और उनकी परफॉर्मेंस के बारे में जरा भी नेगेटिव बोलने की हिदायत दी गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here