एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने रचाई शादी, कौन हैं दूल्हे राजा, इनकी अदिति राव हैदरी से रहा खास कनेक्शन

0
55
मसाबा गुप्ता और Satyadeep Misra की शादी

Masaba Gupta Wedding Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता को तो हम सभी जानते ही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता काफी मशहूर अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। वहीं उनकी बेटी मसाबा गुप्ता भी काफी पॉपुलर है हाल ही में उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने रिश्तेदार और करीबी लोगों को बुलाकर सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली है।

मसाबा गुप्ता और Satyadeep Misra की शादी

मसाबा गुप्ता और Satyadeep Misra की शादी

अब सोशल मीडिया से शादी पर जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें नीना गुप्ता की बेटी ने खूबसूरत पल बयां किया है बता दें कि। मसाबा गुप्ता पेशे से फैशन डिजाइनर थे और वे एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकी है कुछ समय पहले आपने नाम कि नेटफ्लिक्स पर मसाबा मसाबा शो में नजर आई थी, इसमें उन्होंने काफी बेहतरीन एक्टिंग की थी जिसे काफी पसंद भी किया गया था।

हिना गुप्ता की बेटी ने सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोस भी शेयर किया है, इसके साथ ही उन्होंने एक रोमांटिक पोस्ट भी लिखा है। उन्होंने कहा है कि आज सुबह मैंने शांति से सागर जैसे लड़के से शादी की है। हमारे बीच प्यार शांति स्थिरता और सबसे जरूरी स्माइल है। मुझे कैप्शन लिखने में मदद करने के लिए भी शुक्रिया यह जर्नी बहुत अच्छी होने है।

आपको बता दे की, वोग मैगजीन के मुताबिक, मसाबा गुप्ता ने इंटीमेट शादी करने का फैसला लिया कि वह और उनके पति सत्यदीप मिश्रा थोड़े शर्मीले हैं। इसमें वह कॉन्शियस हो जाते हैं, ऐसे में उन्होंने फैसला लिया कि वह प्राइवेट सेरेमनी में शादी करेंगे। उन्होंने बताया की वह नहीं चाहती थीं कि, इस अहम दिन पर वह पहले से ही तमाम तरह की तैयारियों के चलते बेमतलब का स्ट्रेस लें। शादी का पल सबसे ज्यादा प्राइवेट पल होता है और इसी अंदाज में करना अच्छा लगता है।

इनकी शादी की खबरे वायरल होने के बाद मसाबा की शादी की गुडन्यूज सुनते ही, उन्हें उनके सेलेब्स दोस्तों ने विश किया। आयुष्मान खुराना से लेकर अनन्या पांडे, रिया कपूर, अथिया शेट्टी, कुब्रा सैत, परिणीति चोपड़ा समेत तमाम स्टार्स ने उन्हें बधाई दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Masaba (@masabagupta)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here