‘Mandali’ Reaches MC Stan Concert: बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टैंड इन दिनों बीती रात मुंबई में एक यूनिट में देखे गए, जहां पर उनकी जिगरी दोस्त भी पहुंचे थे, जहां उन्हें मंडल ने भी काफी सपोर्ट दिया है. वह कई बार कहते हुए नजर आ रहे थे कि, उन्हें अपने कॉन्सर्ट की याद आ रही है.
एमसी स्टेन के कॉन्सर्ट में पहुंची ‘मंडली’
नए साल पर उन्होंने शो में ही कॉन्सर्ट किया था अब इस बार उन्हें लाखों फैंस के बीच में कनेक्ट करने का मौका मिला है. मुंबई में स्टैंड कंसल्ट रखा गया था, जहां पर उनकी मंडली ने भी उन्हें सपोर्ट किया है और उनका भी एक वीडियो सामने आया है. इसमें शिव ठाकरे संबोधित होकर खान निमृत और माया सिंह भी पहुंचे थे. निम्रत और शिव ने मीडिया को एक साथ पोज दिए हैं एक साथ मस्ती करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
शिव ठाकरे ने अपने जिगरी यार के कॉन्सर्ट से स्टोरी शेयर कर उस पर गर्व महसूस किया. उन्होंने स्टेन को ‘मेरी जान’ कहकर कहा- ‘मुझे तुम पर गर्व है’. वहीं, निमृत ने इंस्टा स्टोरी पर स्टेन को चीयर अप करते हुए कहा, “मेरे भाई मेरे शेर… भगवान आशीर्वाद दे.” वहीं, सुंबुल ने भी कॉन्सर्ट से तस्वीर शेयर कर स्टेन के लिए लिखा, “अपना भाई.”
आपको बता दे की, एमसी स्टेन ने ‘बिग बॉस 16’ की ट्रॉफी ही नहीं जीती है, बल्कि कई अच्छे दोस्त भी बनाये हैं. शो में उनकी दोस्ती शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, सुंबुल तौकीर खान, अब्दू रोजिक और साजिद खान से हुई, उनके दोस्तों के ग्रुप को मंडली कहा गया, जो बहुत फेमस हो गया है. आज भी लोग उनकी दोस्ती की मिसाल देते हुए नजर आते है.
View this post on Instagram