Mahua Moitra Video Viral: अक्सर विवादों का सामना करने वाली महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है जो कि। काफी वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि, उन्हें किस तरह से वह क्रिकेट के मैदान में छक्का लगाते हुए नजर आ रही है।
महुआ मोइत्रा विडियो वायरल
आपको बता दें कि महुआ तृणमूल कांग्रेस की सांसद है और अपने बयानों को लेकर अक्सर ही विवादों में रहती है। इस समय वह अपने किसी बयान पर नहीं बल्कि सोशल मीडिया हैंडल से क्रिकेट की पिच पर छक्का लगाते हुए नजर आ रही है।
टीएमसी के सांसद ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें व क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रही है। नाडिया में शनिवार की रात गेम खेलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से हाथ में बल्ला लिए ऑफिस पर खड़ी हुई है और जैसे ही बाल उनकी तरफ आती है तो जोरदार छक्का लगाती है।
प्रयाग नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि KL राहुल के लिए आप परफेक्ट रिप्लेसमेंट हो। अंकुर नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- बांग्लादेशी महिला क्रिकेट टीम में आपका सिलेक्शन पक्का है। अनुभव नाम के एक यूजर लिखते हैं कि संसद में भी छक्का और संसद के बाहर भी शार्ट लगा दिया आपने तो।
इस विडियो को हार्दिक नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया, ‘महुआ मोइत्रा एक ऐसी बैट्समैन हैं, जो बीजेपी के सामने डटकर मुकाबला करती हैं। बीजेपी को बाउंड्री से बाहर वही कर सकती हैं, 2024 में उनको टीम इंडिया का कैप्टन बन जाना चाहिए।’ इस तरह एक और यूजर ने मजे लेते हुए सवाल किया कि, कौन सी गेंद थी, महंगाई वाली तो नहीं थी? रोहन नाम के एक यूजर ने लिखा- दीदी फुटबॉल खेलती है और महुआ क्रिकेट, गजब की टीम बनाई है। आप भी उनके इस वायरल विडियो को यहा देख सकते है।
Saturday night fun and games in Nadia pic.twitter.com/hBVrWn8pLj
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 5, 2023