आदमी के पास लेते हुए कुत्ते को रात के अंधेरे में तेंदुआ उठाकर ले गया, देखे CCTV फुटेज Video

0
34
तेंदुए ने किया तेंदुआ कुत्ते का शिकार

Leopard Attack: सोशल मीडिया पर इन दिनों तेंदुए से जुड़ा हुआ वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो पुणे शहर का बताया जा रहा है, जहा सोमवार को रात के अंधेरे में एक तेंदुए ने नींद में सो रहे कुत्ते का शिकार किया है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे देखकर सभी लोग काफी हैरान हो गए हैं।

तेंदुए ने किया तेंदुआ कुत्ते का शिकार

तेंदुए ने किया तेंदुआ कुत्ते का शिकार

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 15 मई की रात 2:00 बजे कि यह प्ले दिखाई जा रही है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कुछ ट्रक खड़े हुए हैं। वह खटिया पर एक व्यक्ति भी सो रहा है, चारपाई के पास एक कुत्ता लेटा हुआ है। इसी दौरान एक होकर शिकारी तेंदुआ कहां पर आता है और माहौल को मापने के बाद धीरे-धीरे आगे बढ़ता है वह कुत्ते के बहुत करीब हो जाता है।

लेकिन कुत्ते को उसकी मौजूदगी का एहसास तक नहीं होता। फिर क्या।।। तेंदुआ कुत्ते को एक झटके में दबोचकर वहां से ले जाता है। कुत्ते की आवाज सुनते ही चारपाई पर सो रहा शख्स नींद से उठता है और इस घटाना को देखकर आवाक रह जाता है। कुछ देर पूरे घटनाक्रम को समझने के बाद वह अपना मोबाइल निकालकर उसमें कुछ-कुछ करने लगता है।

इस विडियो को 33 हजार से अधिक व्यूज और करीब तीन सौ लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही इसके कैप्शन में लिखा कि यह वीडियो उन्हें वॉट्सऐप पर मिला और दावा किया गया कि यह सीसीटीवी फुटेज पुणे के जुन्नर का है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आखिर पश्चिमी महाराष्ट्र में तेंदुए कैसे खुद को बचाए हुए हैं। उन्होंने आगे लिखा कि यहां तेंदुए गन्नों और केलों के खेत में खुद को छिपाए रखते हैं और भोजन के लिए आवारा कुत्तों आदि का शिकार करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here