Bigg Boss 16 Promo: कृष्णा अभिषेक ने की शालीन भनोट की घर में जाकर गजब की बेइज्जती, शालीन के निकल गये आंसू , देखे

0
45

Krishna Abhishek Entered the Bigg Boss House: बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी को होने वाला है। इसके इंतजार बिग बॉस के सभी फैंस कर रहे हैं। अब इस घर में केवल 5 घंटे स्टैंड बचे हुए हैं, जिसमें शालीन से उठाकर एमसी स्टैंड प्रियंका और अर्चना गौतम है। हाल ही के प्रोमो में दिखाया गया है कि, इन सबके साथ कृष्णा अभिषेक अपनी कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए घर के अंदर गए थे।

कृष्णा अभिषेक गये बिग बॉस के घर में

कृष्णा अभिषेक गये बिग बॉस के घर में

यह पर उन्होंने काफी धमाल और मस्ती की है कृष्णा अभिषेक ने जिस तरह से तड़का लगाया है। वह काफी लाजवाब है। उनका यह एपिसोड 8 फरवरी को दिखाए जाने वाला , जिसमें कृष्णा मजाक मजाक में शालीन की खूब बेइज्जती करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने शिव अर्चना और स्टेंन को भी नहीं छोड़ा है। वही लड़ाई झगड़े से दूर सभी घरवाले मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं।

कृष्णा अभिषेक के साथ सभी कंटेस्टेंट काफी खुश और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं एमसी स्टैंड के एप्स को लेकर भी काफी मजाक उड़ाया जा रहा है इस पर हम सिस्टम कहते हैं कि, ‘क्या एक्टिंग करता है यार।’ ये सुनकर घरवाले हूटिंग करने लगते हैं, लेकिन तभी कृष्णा आगे कहते हैं, ‘सॉरी सॉरी, ओवर लगाना भूल गया था। चार महीने से लगा हुआ है।’ अपने बारे में ऐसी बात सुनकर शालीन सोफे के पीछे जाकर छिप जाते हैं। फिर शिव की बारी आती है। कृष्णा कहते हैं, ‘मंडली का नेता।।। ग्रुप ही नहीं है तो मुखिया किस बात का। इसका तो मुखिया इच कट गया।’

बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 12 फरवरी 2023 को है, जिसे सलमान खान होस्ट करेंगे। इससे पहले दो वीकेंड के वार को फराह खान और करण जौहर ने होस्ट किया था। बीते एपिसोड की बात करें तो निमृत कौर अहलूवालिया एविक्ट हो गईं, उसके बाद अब 5 सदस्य ही घर में मोजूद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here