नागिन डांस के बाद आया खटिया डांस, शादी में दुल्हे के पिता ने किआ खटिया पर लेटकर जबरदस्त डांस, देखे video

0
50
नागिन डांस के बाद आया खटिया डांस

Nagin Dance Video : इस समय शादियों (Shadi Dance Video) का सीजन चल रहा है और लोग शादियों के मजे भी ले रहे हैं। शादियों के सीजन में कई लोगों को डांस करते हुए देखा जाता है, लेकिन कभी कोई डांस इस अंदाज में करता है कि, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

नागिन डांस के बाद आया खटिया डांस

नागिन डांस के बाद आया खटिया डांस

शादियों से डांस के कई वीडियो (Khatiya Dance Came after Naagin Dance) जिस समय सामने आए हैं, कोई अपने बेटे के साथ डांस कर रहा है तो, कोई अपनी बेटी के साथ तो कोई देवर और भाभी के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे है। आज हम आपको एक एसआई डांस वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक पिता ने अपने बेटे की शादी में बदतमीज दिल गाने पर जबरदस्त डांस किया है।

इसका वीडियो काफी देर से वायरल हो रहा है। अभी तो, आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आप भी इसके फैन हो जाएंगे। वैसे भी शादियों में जनरेटर डांस देखे होंगे कभी मुर्गी डांस देखेंगे तो कभी नागिन डांस देखने को मिल रहा है।

इस वीडियो में कुछ लोग डांस नहीं बल्कि खटिया डांस कर रहे हैं। जिसमे देखेगे तो तीन चार लड़के खटिया के आसपास नाच रहे हैं और एक लड़का खटिया पर बैठकर उसे बीट के साथ-साथ आगे पीछे कर रहा है। यह डांसिंग स्टाइल अपने आप में हटके है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वायरल वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं।

यह वीडियो कहां का है, इसके बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन लोग इसे पाकिस्तान का बता रहे हैं। लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग कह रहे हैं कि हमने तो ये खटिया डांस पहली बार देखा है।’ किसी ने कहा कि ऐसे डांसिंग स्टाइल केवल पड़ोसी मुल्क में ही देखने को मिलते हैं।

इस पर अलग अलग थर के कमेंट भी सामने आये है। कुछ लोगों को तो इस वीडियो पर मौज आ गई है और वे इसे लेकर तरह-तरह के कॉमेंट कर रहे हैं। वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या मानना है?  हमें कॉमेंट करके जरुर बताये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here