Kapil Sharma and Krushna Abhishek: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक के बीच काफी समय से अनबन की खबरें आ रही थीं। लेकिन इसी बिच उनका ऐसा विडियो वायरल हुआ है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीचा है. कपिल ने कृष्णा के साथ एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में दोनों एयरपोर्ट पर मुफ्त की मसाज लेते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों के इस वीडियो को फैंस भी पसंद कर रहे हैं।
कपिल शर्मा और कृष्ण अभिषेक
द कपिल शर्मा शो एक बार फिर लोगो का मनोरंजन करते हुए देखा जा रहा है. अबकी बार कपिल शर्मा शो में सपना यानी अभिषेक शर्मा नहीं दिखाई देंगे। द कपिल शर्मा शो में कृष्ण अभिषेक को सपना के करैक्टर में बहुत खास पहचान दी गई थी.
इसी बीच कपिल शर्मा और कृष्ण अभिषेक ने एयरपोर्ट पर फ्री का मसाज वाला एक वीडियो शेयर किए हैं जिसमें दोनों फनी मूड में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते है, की कृष्ण अभिषेक ने मसाज वाली मैम से पूछा कि मैम मसाज कितने मिनट तक फ्री है, तो मसाज वाली मैम ने उत्तर में जवाब दिया कि सर मसाज केवल 15 मिनट के लिए फ्री है उसके बाद चार्ज लगेगा इतना सुनते ही अभिषेक और कपिल झट से अपने सीट से खड़े हो गए और वह मसाज के लिए तेयार हो जाए है.
यह देख कर वहां खड़े हुए सभी लोगों ने काफी हंस रहे है. वीडियो को शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने लिखा, ‘मुफ्त की मसाज’। कपिल के इस पोस्ट को देख फैंस भी लोटपोट हो रहे हैं और साथ ही शो में कृष्णा को वापस लाने की मांग भी कर रहे हैं। वहीं, कई सिलेब्स ने भी इस वीडियो पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है।