न्यूज डेस्क। लखनऊ में कोरोना वायरस का खौफ पैदा करने वाली बालाीवुड सिंगर कनिका कपूर अपनी जिद पर ही अड़ी हुई हैं, रविवार को उन्होंने एसजीपीजीआई में जमकर हंगामा काटा, पीजीआई कर्मचारियों के मुताबिक कनिका कपूर आईसोलेशन के जो मानक पीजीआई प्रशासन की ओर से बनाये गये हैं उनको वह मानने को तैयार नहीं है। वैसे भी कनिका पिछले तीन दिनों से अपनी लापरवाही से सैंकड़ों लोगों की जान जोखिम में डाल चुकी हैं। पीजीआई के मानकों को न मानने वाली कनिका को जब डॉक्टरों ने टोका तो वह बवाल करने लगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी भड़ास निकाली है।
सरकार की एडवाइजरी को भी किया नजर अंदाज
कनिका ने लंदन से लखनऊ आने के बाद एयरपोर्ट से लेकर ताज होटल तक सरकार की एडवाइजरी को भी नजरअंदाज कर दिया। उन्होंने बड़ी-बड़ी पार्टियों में शिरकत की। सैकड़ों परिवारों में संक्रमण का खतरा पसार दिया।

शुक्रवार को पीजीआई में कनिका हुई थी भर्ती
कनिका कपूर में वायरस की पुष्टि होने के बाद उन्हें इलाज के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा। डॉक्टरों ने कनिका को गाइडलाइन भी बना दी थी। स्टाफ के मुताबिक वह मास्क नहीं लगा रही हैं। ऐसे में संक्रमण का खतरा डबल हो रहा है।
कनिका को अस्पताल लग रहा जेल
एसपीजीआई सूत्रों के मुताबिक कनिका को अस्पताल जेल की तरह लग रहा है, उनको घर की तरह सुविधाएं न मिलने से वह हंगामा कर रही हैं। चकाचौंध में रहने वाली कनिका को एक रात में ही अस्पताल जेल लगने लगा। सोशल मीडिया पर वार्ड में गंदगी, मच्छर होने का हवाला दिया।