Jaya Bachchan Angry Video: बच्चन परिवार को हर कोई जानता है। जहां पर अमिताभ बच्चन सुहाग स्वभाव के लिए जाने जाते हैं तो, वहीं उनकी पत्नी जया बच्चन अक्सर मीडिया पर नाराज होते हुए देखा गया है। एक बार फिर से उनका ऐसा ही रवैया सामने आया है।
एयरपोर्ट पर भड़कीं जया बच्चन
जहां पर इंदौर एयरपोर्ट पर व स्टाफ मेंबर्स के साथ नाराज होते हुए दिखाई दी है। जब मीडिया वाले अमिताभ बच्चन की तस्वीरों को मोबाइल के कैमरे में कैद कर रहे थे। वही जया कौन का यह बता बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा था। उन्होंने यह तक कह दिया कि ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए हालांकि इस बार अमिताभ ने जागेश्वर को लेकर सबके सामने देख किया और उसका वीडियो भी इस समय काफी वायरल हो रहा है।
आप देख सकते हैं कि, मंगलवार को जया बच्चन और अमिताभ बच्चन इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहां एयरपोर्ट का स्टाफ उनका वेलकम करने के लिए खड़ा था और हाथों में गुलदस्ते लिए था। जया जैसे ही आगे बढ़ती हैं, फैंस उनकी फोटोज क्लिक करने लगते हैं। इस पर जया चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘प्लीज मेरी पिक्चर्स मत लें। क्या आपको इंग्लिश समझ नहीं आती है?’
यहा पर देखा गया की, जया के गुस्साते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी पपाराजी को फोटोज क्लिक करने से मना करने लगते हैं। वो फैंस से भी मोबाइल हटाने की गुजारिश करते हैं। उस समय अमिताभ बच्चन भी जया की तरफ आ जाते हैं। दोनों का स्वागत किया जाता है। उसी दौरान जया कहती हैं, ‘ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए।’ ये सुनकर बिग बी ने कुछ देर के लिए जया की तरफ देखा। फिर वो आगे बढ़ने लगे।
इसके पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। जब जया बच्चन ने मीडिया को फटकारा है। वो पहले भी फैंस से ये कहती नजर आती हैं कि उनकी फोटोज क्लिक ना करें। पिछले साल एक इवेंट में जया ने पपाराजी से कहा था, ‘आप लोग कौन हैं? आप लोग मीडिया से हैं? कौन सी मीडिया से हैं?’
View this post on Instagram