IAS Officer Dance Video: इस समय सोशल मीडिया (Social media) पर आम पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक धमाल मचाते नजर आते हैं। यहां कभी रातों रात वायरल हुआ किसी का वीडियो अगले ही पल उस शख्स को सभी की नजरों में ले आता है, एक ऐसा ही विडियो इस समय सामने आया है, जिसने सुर्खियां बटोर ली है।
IAS अधिकारी डांस वीडियो
एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें केरल की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer Dance Video) छात्रों संग डांस (Dance Video) करती हुई नजर आ रही हैं। इसमें आप देख सकते है, की किस तरह से इस विडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे है।
वेसे तो आपने आईएएस अधिकारियों (IAS Officers) के वीडियो तो आपने कई बार देखे होंगे, लेकिन क्या कभी किसी आईएएस अधिकारी को छात्राओं के साथ डांस करते देखा है। सोशल मीडिया पर आजकल केरल की एक आईएएस अधिकारी का वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है।
इस विडियो में आईएएस अधिकारी दिव्या एस। अय्यर छात्रों के साथ डांस कर रही हैं। दिव्या पतनमतिट्टा जिला कलेक्टर हैं। केरल राज्य में मध्य त्रावणकोर क्षेत्र में स्थित, पतनमतिट्टा एक नगर पालिका है। इस वीडियो में, दिव्या छात्रों के साथ रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म के एक गाने पर जाकर डांस करते हुए देखि जा सकती है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- छात्रों के साथ जिला कलेक्टर के डांस मूव्स।